मुंबई के जेडब्ल्यू मैरिएट में फिल्म 'रश' का म्यूजिक लॉन्च किया गया. इस मौके पर अभिनेता इमरान हाशमी अभिनेत्री नेहा धूपिया और सागरिका घाटगे के साथ.
म्यूजिक लॉन्च में मीडिया से बातचीत करते इमरान, नेहा और सागरिका.
फिल्म 'रश्ा' की पूरी टीम इमरान, नेहा, सागरिका, आदित्य एकसाथ पोज देते हुए.
लॉन्च के मौके पर नेहा और सागरिका आपस में बातचीत करती हुई.
फिल्म में दोनों खूबसूरत अभिनेत्रियों का जलवा देखने को मिलेगा.
फिल्म में मीडिया जगत, टीआरपी और ब्रेड न्यूज को दिखाया गया है.
म्यूजिक लॉन्च में अभिनेत्री नेहा धूपिया काले रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस में हमेशा की तरह सेक्सी नजर आईं.
म्यूजिक लॉन्च के मौके पर गहरे नीले रंग के ऑफ शोल्डर ड्रेस में सागरिका घाटगे.
इमरान ने म्यूजिक लॉन्च के मौके पर मीडिया से बातचीत की और अपने रोल के बारे में बताया.
म्यूजिक लॉन्च के मोके पर कैमरे को पोज देते अभिनेता आदित्य पंचोली.