जयपुर में राजस्थान की पर्यटन मंत्री बीना काक के बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे अभिनेता सलमान खान.
सलमान खान के बीना काक के परिवार के साथ करीबी रिश्ते हैं.
बीना ने साल 2005 में डेविड धवन की फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने सलमान की तुनक मिजाज मां का किरदार निभाया था.
2008 में आई सलमान की फिल्म 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में भी उन्होंने सलामन की मां का रोल किया था.
शादी में शामिल होने पहुंचे सलमान दुल्हे के साथ हंसी मजाक का आनंद लेते हुए.
सलमान बारात में भी शामिल हुए.
सलमान न सिर्फ बारात में शामिल हुए बल्कि बारातियों के साथ थिरके भी.