बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने मुंबई में पुस्तक 'महात्मा गांधी एंड सिनेमा' का लोकापर्ण किया. इस मौके पर किरण खेर, रणधीर कपूर, सुभाष घई भी मौजूद थे.
पुस्तक लोकापर्ण के मंच पर किरण खेर के साथ सलमान खान.
पुस्तक लोकापर्ण में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए. हेलन और अल्वीरा भी कार्यक्रम में शामिल हुईं.
पुस्तक लोकापर्ण के मौके पर रणधीर कपूर, सुभाष घई, सलीम खान और महेश भट्ट.
सुभाष घई के साथ बुक लॉन्च करते सलमान खान.
पुस्तक लोकापर्ण समारोह में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.