गुरुवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उम्र के 70 बरस पूरे किए और उन्होंने स्वीकार किया कि जिंदगी में कभी मेरा ऐसा जन्मदिन नहीं मनाया गया, जैसा 70वां जन्मदिन मनाया गया.
अमिताभ बच्चन को लेकर एक गाड़ी मुंबई के नेहरू सेंटर पहुंची.
वहां पर पहले से ही जया बच्चन, कोकिलाबेन अंबानी, अनिल अंबानी, टीना अंबानी मौजूद थे.
अमिताभ ने वहां पहुंचकर सबसे पहले कोकिलाबेन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और टीना अंबानी से मुलाकात की.
फिर अंबानी परिवार ने बच्चन परिवार के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसमें अभिषेक और ऐश्वर्या भी शामिल हुए.
दरअसल इस प्रदर्शनी का आयोजन जया बच्चन ने अनिल अंबानी के साथ मिलकर किया था.
प्रदर्शनी में अमिताभ बच्चन द्वारा अपने फिल्मी करियर में जिन फिल्मों में अभिनय किया, उनके फोटोग्राफ प्रदर्शित किए गए थे.
इस खास मौके पर जया बच्चन काफी खुश नजर आ रहीं थी.
अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बहन श्वेता नंदा के साथ.
ऐश्वर्या राय बच्चन इस अवसर पर काफी हसीन लग रही थी.
जया बच्चन ने इस प्रदशर्नी को देखने के लिए कई जानेमाने लोगों को आमंत्रित किया था.
अभिनेत्री मधु शाह भी इस मौके पर नजर आईं.
अपनी मां के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन.
अभिषेक बच्चन इस मौके पर काफी व्यस्त नजर आए.
अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन.
मशहूर सिंगर इला अरुण भी नजर आईं.