सिंगापुर में IIFA फिल्म समारोह में फिल्म ‘शंघाई’ के वर्ल्ड प्रीमियर किया गया. इस दौरान निर्देशक दिबाकर बनर्जी, अभय देयोल और कल्की कोइचलिन तो नज़र आये, लेकिन इमरान हाशमी इस दौरान नहीं दिखायी दिये.
फिल्म 'शंघाई' की अभिनेत्री कल्की फोटोग्राफरों को पोज़ देते हुये.
आईफा के पहले दिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई. इमरान हाशमी को छोड़ फिल्म की लगभग पूरी स्टारकास्ट इस मौके पर मौजूद थी.
अभय देयोल और कल्की ने फिल्म 'शंघाई' में मुख्य भूमिका निभायी है.
कल्की ने इस मौके पर कहा, ‘हम अपने साथ इमरान को भी यहां चाहते थे लेकिन वह बीमार है और इसी वजह से सिंगापुर नहीं आ सका.’
इस दौरान अभिनेत्री अदिती रॉव भी नज़र आयीं.
'शंघाई' के वर्ल्ड प्रिमीयर के मौके पर आयुष्मान अपने बिंदास अंदाज में नज़र आये.
फिल्म 'विकी डोनर' में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुके वीजे आयुष्मान भी इस दौरान नज़र आये.
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल बिपाशा बासु नीली ड्रेस में गज़ब ढा रही थीं.
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह पर साड़ी काफी जंच रही थी.
अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा पर नीला रंग काफी खिल रहा था.
फरहान अख्तर अपने पिता जावेद अख्तर के साथ नज़र आये.
फरहान अख्तर अपने पिता जावेद अख्तर के साथ नज़र आये.
हेज़ेल कीच के ऊपर ग्रीन ड्रेस काफी जंच रही थी.
कमल हासन काफी दिनों बाद किसी इवेंट में नज़र आये.
मिका अपने बिंदास अंदाज में नज़र आये.
फिल्म 'इशकज़ादे' से तारीफें बटोरने वाली अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा भी इस मौके पर पहुंचीं.
प्रभु देवा इस दौरान नज़र आये. प्रभु देवा की फिल्म 'राउडी राठौर' और 'शंघाई' साथ में ही रिलीज़ हुयीं.
समीरा रेड्डी भी इस मौके पर पहुंची.
अभिनेता शाहिद कपूर भी इस दौरान नज़र आये.
'शंघाई' फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर पर कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची. इस दौरान श्रिया सरन गुलाबी साड़ी में नज़र आयीं.