'हवा हवाई गर्ल' श्रीदेवी 15 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. श्रीदेवी की आने वाली फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' काफी चर्चा में है. श्रीदेवी भी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं.
श्रीदेवी ने कहा है कि उन्हें बड़े पर्दे पर वापसी करने की खुशी है और अगर भविष्य में उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो वो काम करना जारी रखेंगी.
फिल्म की कहानी 'शशि' (श्रीदेवी) नाम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इंग्लिश नहीं जानती है और इसी वजह से उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग न्यूयॉर्क में हुई है. श्रीदेवी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.
फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 14 सितंबर को किया गया था. श्रीदेवी के अभिनय को काफी सराहा गया है.
फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 14 सितंबर को किया गया था. श्रीदेवी के अभिनय को काफी सराहा गया है.
फिल्म का डायरेक्शन गौरी शिंदे ने किया है. फिल्म में श्रीदेवी के अलावा आदिल हुसैन, प्रिया आनंद और फ्रेंच एक्टर मेहदी नेबू भी हैं.
फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. श्रीदेवी के प्रशंसकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.