भारतीय मूल की पोर्न स्टॉर सनी लियोन के प्रशंसकों को उनसे जुड़ने का एक और मौका मिल गया है.
फिल्म 'जिस्म-2' में सनी लियोन ने जिस लॉनजरी को पहना है उसकी नीलामी की जाएगी. इसकी जानकारी फिल्म के ट्विटर पेज पर दी गई.
फिल्म निर्माताओं ने ट्वीट किया किया कि 'जिस्म-2' में सनी लियोन द्वारा इस्तेमाल किए गए लॉन्जरी और अन्य कपड़ों की नीलामी की जाएगी.
सनी लियोन के अलावा फिल्म के अन्य कलाकारों के कपड़ों की भी नीलामी होगी.
नीलामी से जुटाई गई राशि को जरूरतमदों को दान किया जाएगा.
गौरतलब है कि भारत आने के बाद सनी लियोन ने खुब सुर्खियां बटोरी हैं. पहले बिग बॉस, फिर बॉलीवुड में ब्रेक, पेटा के लिए कैंपेन और अब चैरिटी.
महेश भट्ट ने कहा कि मैं सनी लियोन, रणदीप और अरुणोदय के सारे कपड़ों की नीलामी करने जा रहा हूं.
इसमें इन कलाकारों के अंडरवियर तक शामिल हैं. इससे पहले इतने अच्छे मकसद के लिए किसी ने कपड़े नहीं उतरवाए होंगे.
फिल्म की निर्देशक पूजा भट्ट का कहना है कि वह `जिस्म-2` की स्टारकास्ट के सारे कॉस्टयूम की नीलामी की जाएगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है और यह जुलाई में रिलीज होगी.