scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में

फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 1/45
बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक फिल्‍में रिलीज हुई हैं, जिन्‍होंने न सिर्फ कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं बल्कि उनका भव्‍य रूप भी कमाल का था. इस दौरान बॉलीवुड ने विदेशों में भी खूब धाक जमायी है.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 2/45
कहानी (2012)
निर्देशक: सुजॉय घोष
कलाकार: विद्या बालन, परमब्रत चटर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दिकी
विद्या बागची प्रिग्‍नेंट है और दुर्गा पूजा के दौरान अपनी पति अर्नव बागची की खोज में कोलकाता आयी हुई है. एक पुलिसवाला उसकी मदद भी करता है. लेकिन विद्या को कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है. 'द डर्टी पिक्‍चर' के बाद विद्या बालन की यह लगातार दूसरी सफल फिल्‍म है.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 3/45
अग्निपथ (2012)
निर्देशन: करन मल्‍होत्रा
कलाकार: रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त, रिषि कपूर, ओम पुरी
1990 में रिलीज हुई अमिताभ बच्‍चन की इसी नाम की फिल्‍म का रीमेक थी अग्निपथ. एक बार फिर मांडवा का विजय दीनानाथ चौहान अपने पिता के कातिल से बदला लेने के लिए जुर्म की दुनिया में कदम रखता है और कांचा चीना से बदला लेकर ही मानता है. संजय दत्त ने फिल्‍म के लिए बिल्‍कुल अलग स्टाइल अपनाया और उनके किरदार ने खूब वाहवाही भी बटोरी. कैटरीना का आइटम नंबर 'चिकनी चमेली' भी खूब हिट रहा.
Advertisement
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 4/45
डर्टी पिक्‍चर (2011)
निर्देशक: मिलन लुथरिया
कलाकार: विद्या बालन, नसीरउद्दीन शाह और इमरान हाशमी
दक्षिण भारतीय एक्‍ट्रेस सिल्‍क स्मिता की जिन्‍दगी से प्रेरित इस फिल्‍म का निर्माण एकता कपूर व शोभा कपूर ने किया. फिल्‍म 2011 की सबसे बड़ी हिट फिल्‍मों में से एक रही. इस फिल्‍म के लिए विद्या बालन को नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 5/45
रा-वन (2011)
निर्देशक: अनुभव सिन्‍हा
कलाकार: शाहरुख खान, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, अरमान वर्मा
इस साइंस फिक्‍शन कहानी का निर्माण शाहरुख खान की पत्‍नी गौरी खान ने रेड चिलीज के बैनर तले किया. रा-वन एक वीडियो गेम का विलन कैरेक्‍टर है जो गेम से बाहर निकलकर आ गया है. रा-वन के प्रकोप से बचाने के लिए जी-वन खूब जी-जान लड़ाता है और आखिर में जीत जी-वन की ही होती है. फिल्‍म के लिए अंतरराष्‍ट्रीय सिंगर एकॉन ने भी गाना गाया.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 6/45
डेल्‍ही बेली (2011)
निर्देशन: अभिनय देव
कलाकार: इमरान खान, वीर दास, कुनाल रॉय कपूर
निर्माता आमिर खान की यह फिल्‍म अपनी गाली-गलौज के कारण ज्‍यादा मशहूर हुई. फिल्‍म में थोक के भाव गालियां भरी गईं थी, जिस कारण इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया. 25 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्‍म ने करीब 92 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्‍म को तीन फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिले.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 7/45
बॉडीगार्ड (2011)
निर्देशन: सिद्दिकी
कलाकार: सलमान खान, करीना कपूर, राज बब्‍बर
लवली सिंह एक बॉडीगार्ड है और वह सरताज सिंह की बेटी दिव्‍या के साथ साए की तरह रहता है. इस दौरान दिव्‍या खेल-खेल में लवली सिंह से प्‍यार कर बैठती है. लेकिन लवली सिंह को नहीं पता कि जिस लड़की से वह रोज बातें करता है वह दिव्‍या ही है. आखिर सच सामने आता है. फिल्‍म बेहद सफल रही और कई रिकॉर्ड तोड़े.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 8/45
माई नेम इज खान (2010)
निर्देशक: करन जौहर
कलाकार: शाहरुख खान, काजोल, जिमी शेरगिल
अमेरिका में 9/11 के बाद के हालात की तरफ ईशारा करती यह फिल्‍म दिखाती है कि उन दिनों किस तरह से यूएसए में मुस्लिमों से व्‍यवहार किया जाता था. फिल्‍म ने बेस्‍ट एक्‍टर, एक्‍ट्रेस और डायरेक्‍टर के फिल्‍मफेयर अवॉर्ड जीते.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 9/45
वन्‍स अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010)
निर्देशक: मिलन लुथरिया
कलाकार: अजय देवगन, इमरान हाशमी, कंगना रनौत, प्राची देसाई, रणदीप हुड्डा
एकता कपूर और शोभा कपूर की इस फिल्‍म के बारे में कहा जाता है कि यह फिल्‍म अंडरवर्ल्‍ड डॉन हाजी मस्‍तान और दाउद इब्राहिम की कहानी है. सुल्‍तान मिर्जा अंडरवर्ल्‍ड का बेताज बादशाह है और शोएब उसके लिए काम करता है. लेकिन दोनों के काम करने के तरीके में जमीन-आसमान का अंतर है. यही वजह है कि अंत तक आते-आते दोनों में दूरियां बढ़ती जाती है और शोएब अपने गुरु सुल्‍तान मिर्जा को मारकर पूरे अंडरवर्ल्‍ड पर कब्‍जा कर लेता है. फिल्‍म हिट रही और अब फिल्‍म का सीक्‍वल बनाया जा रहा है, जिसमें अक्षय कुमार मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे.
Advertisement
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 10/45

दबंग (2010)

निर्देशन: अभिनव सिंह कश्‍यप
कलाकार: सलमान खान, सोनाक्षी सिन्‍हा, अरबाज खान, सोनू सूद
निर्माता अरबाज और मलाइका अरोड़ा खान की इस फिल्‍म में सलमान ने चुलबुल पांडे अपने इलाके में जुर्म को पनपने नहीं देता. वह रज्‍जो से प्‍यार करता है और छेदी सिंह विलन है, जिससे चुलबुल की बिल्‍कुल नहीं पटती. वह छेदी के ठिकाने पर ही जाकर उससे लोहा लेता है. फिल्‍म जबरदस्‍त हिट रही और 30 करोड़ की लागत से बनी फिल्‍म ने करीब सवा दो सौ करोड़ का कारोबार किया. फिल्‍म को एक नेशनल अवॉर्ड और 6 फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिले.

फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 11/45
3 इडियेट्स (2009)
निर्देशक: राजकुमार हिरानी
कलाकार: आमिर खान, शरमन जोशी, करीना कपूर, आर. माधवन, बमन इरानी, ओमी वैद्य
चेतन भगत के उपन्‍यास 'फाइव पॉइन्‍ट समवन' से प्रेरित यह फिल्‍म तीन दोस्‍तों की कहानी है. रणछोड़दास चांचड़ उर्फ रैंचो इनका लीडर है. वह बात-बात पर नियमों को ताक पर रखता है और अपने ही स्‍टाइल से ज्ञान की गंगा बहाता है. फरहान कुरैशी और राजू रस्‍तोगी उसके दोस्‍त हैं और न चाहते हुए भी उससे बहुत प्रेरित भी. आखिर रैंचो इंजीनियरिंग कॉलेज में टॉप करता है और उसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चलता. बाद में पता चलता है कि वह तो फुंसुक वांगडू नाम से मशहूर है. फिल्‍म सुपरहिट रही और इसने शिक्षा पद्वति पर कई गंभीर सवाल खड़े किए. फिल्‍म बॉलीवुड इतिहास की सबसे ज्‍यादा कमाऊ फिल्‍म बन गई और इसने आमिर खान की ही फिल्‍म गजिनी का रिकॉर्ड तोड़ा. तीन नेशनल अवॉर्ड और 6 फिल्‍मफेयर अवॉर्ड फिल्‍म की झोली में गिरे.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 12/45
लव आजकल (2009)
निर्देशक: इम्‍तियाज अली
कलाकार: सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, रिषि कपूर, जिसेली मोंटेरो
जय और मीरा की सोच आजकल के युवाओं की तरह है, वे दोनों के एक दूसरे से प्‍यार करते हैं, लेकिन कॅरियर के लिए आपसी रजामंदी से अलग हो जाते हैं. दोनों अपनी-अपनी जिन्‍दगी में लौट जाते हैं, लेकिन उनके बीच का प्‍यार उन्‍हें फिर से एक दूसरे के लिए बेकरार कर देता है और अंत में दोनों एक हो जाते हैं. फिल्‍म हिट रही.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 13/45
कमीने (2009)
निर्देशक: विशाल भारद्वाज
कलाकार: शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अमोल गुप्‍ते
गुड्डू और चार्ली दो हमशक्‍ल भाई हैं और दोनों के रास्‍ते बिल्‍कुल अलग-अलग हैं. चार्ली को शॉर्टकट मारकर आगे बढ़ना है, जबकि गुड्डू को उसके रास्‍ते बिल्‍कुल पसंद नहीं हैं और वह एक एनजीओ के लिए काम करता है. दूसरी तरफ गुड्डू और स्‍वीटी की प्रेम कहानी भी है. फिल्‍म सफल रही, फिल्‍म को दो नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड और दो फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिले.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 14/45
रब ने बना दी जोड़ी (2008)
निर्देशक: आदित्‍य चोपड़ा
कलाकार: शाहरुख खान, अनुष्‍का शर्मा और विजय पाठक
इस रोमांटिक कॉमेडी का निर्माण आदित्‍य चोपड़ा और यश चोपड़ा ने किया. एक दिन सुरिन्‍दर साहनी अपने टीचर की बेटी की शादी में जाता है, लेकिन बारात की गाड़ी का एक्‍सीडेंट होने के कारण दुल्‍हे की मौत हो जाती है. इसके बाद सुरिन्‍दर की शादी तानी से कर दी जाती है, लेकिन तानी सुरिन्‍दर से प्‍यार नहीं करती. तानी का प्‍यार पाने के लिए सुरिन्‍दर भेष बदलकर राज बनता है और एक डांस प्रतियोगिता में तानी का पार्टनर बन जाता है. तानी और राज की खूब बनती है, लेकिन इस दोहरी जिन्‍दगी में सुरिन्‍दर को खासी परेशानी होती है. फिल्‍म को कई नॉमिनेशन मिले लेकिन कोई बड़ा अवॉर्ड हाथ नहीं लगा.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 15/45
जोधा अकबर (2008)
निर्देशक: आशुतोष गोवारिकर
कलाकार: रितिक रोशन, एश्‍वर्या राय बच्‍चन, सोनू सूद
फिल्‍म में मुगल बादशाह अकबर और उनकी रानी जोधा बाई की प्‍यार की कहानी को दिखाया गया है. जोधा बाई एक हिन्‍दू परिवार में पैदा हुई और पली बढ़ी है. फिल्‍म ने औसत सफलता हासिल की और दो फिल्‍मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए, लेकिन इसके ऐतिहासिक साख्‍सयों को लेकर खूब बवाल भी हुआ.
Advertisement
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 16/45
गजिनी (2008)
निर्देशक: ए.आर मुरुगदॉस
कलाकार: आमिर खान, आसिन थोट्टुमकल, जिया खान, प्रदीप रावत
यह फिल्‍म एक साइकोलाजिकल थ्रिलर है. संजय सिंघानिया की एक मोबाइल कंपनी का मालिक है और उसकी प्रेमिका कल्‍पना विज्ञापन फिल्‍मों में काम करती है. एक दिन कल्‍पना नाबालिग लड़कियों की तस्‍करी का भंडाफोड़ करती है, जिसकी वजह से उसे जान गवांनी पड़ती है. संजय सिंघानिया के सिर में भी चोट लगती है, जिससे उसे शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस हो जाता है. संजय अब 15 मिनट से ज्‍यादा कुछ भी याद नहीं रख पाता लेकिन उसे एक नाम याद है गजिनी, गजिनी ही वह इंसान है, जिसने कल्‍पना की हत्‍या की थी. कल्‍पना की हत्‍या को याद रखने के लिए वह अपने शरीर पर जगह-जगह नाम, पते गोदता है. आखिर में वह गजिनी को ढूंढ निकालता है और उससे बदला लेता है. फिल्‍म सुपरहिट रही और इसने बॉलीवुड में कमायी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 17/45
फैशन (2008)
निर्देशक: मधुर भंडारकर
कलाकार: प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, मुग्‍धा गोड्से, समीर सोनी, अरबाज खान, अर्जन बाजवा
कहानी एक मॉडल मेघना माथुर की है, जो फैशन जगत में बड़ा नाम कमाना चाहती है. अपने पिता की मंजूरी के बगैर ही वह मुंबई जा पहुंचती है और धीरे-धीरे फैशन जगत में छाने लगती है. लेकिन एक मुकाम पर पहुंचने के बाद वह देखती है कि वह इस मुकाम पर पहुंचने के लिए किन-किन रास्‍तों से गुजरी है और उसका किस तरह से मिसयूज हुआ है. वह वापस चंडीगढ़ लौटती है, लेकिन ठीक होने पर उसके पिता उसे फिर से मुंबई जाने की सलाह देते हैं. फिल्‍म ने शोबिज की दुनिया की हकीकत सामने लाने का काम किया और प्रियंका चोपड़ा को नेशनल अवॉर्ड भी दिलाया. फिल्‍म को दो नेशनल और दो फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिले.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 18/45
दोस्‍ताना (2008)
निर्देशक: तरुन मनसुखानी
कलाकार: अभिषेक बच्‍चन, जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा, बॉबी देओल
दोस्‍ताना दो युवाओं समीर कपूर एक नर्स और कुनाल चोपड़ा एक फोटोग्राफर की कहानी है जो किराये पर कमरा लेने के लिए झूठ बोलते हैं कि वे दोनों गे हैं. नेहा मेलवानी दोनों को अपने घर में पेईंग गेस्‍ट रख लेती है. दोनों ही नेहा से प्‍यार करने लगते हैं और उसे पटाने के लिए अनोखे तरीके अपनाते हैं. लेकिन नेहा उन्‍हें गे ही समझती है और उसे अभिमन्‍यु सिंह से प्‍यार हो जाता है. अब समीर और कुनाल इन दोनों के रिश्‍ते को तोड़ने की भी खूब कोशिश करते हैं लेकिन नाकाम रहते हैं. फिल्‍म सुपरहिट रही.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 19/45
तारे जमीन पर (2007)
निर्देशक: आमिर खान
कलाकार: दर्शिल सफारी, आमिर खान, टिस्‍का चोपड़ा
आमिर ने खुद ही फिल्‍म का निर्माण भी किया. फिल्‍म के प्रमुख किरदार ईशान की भूमिका में दर्शिल सफारी ने बेहतरीन एक्टिंग की, आमिर खान ने खुद एक आर्ट टीचर की भूमिका निभाई. फिल्‍म ने बच्‍चों की स्‍कूलिंग को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए. बेस्‍ट फिल्‍म का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड और नेशनल अवॉर्ड सहित फिल्‍म ने कई अवॉर्ड जीते.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 20/45
ओम शांति ओम (2007)
निर्देशक: फरहा खान
कलाकार: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, श्रयेस तलपड़े, अर्जुन रामपाल
रेड चिलीज के बैनर तले बनी इस फिल्‍म का निर्माण शाहरुख खान की पत्‍नी गौरी खान ने किया, कोरियोग्राफर फरहा खान ने फिल्‍म की कहानी लिखी और निर्देशित किया. 70 के दशक में ओम प्रकाश मखीजा एक जूनियर आर्टिस्‍ट है और एक्‍ट्रेस शांति प्रिया से प्‍यार करता है. प्रोड्यूसर मुकेश मेहरा दोनों को मार देता है, लेकिन दोनों फिर से जन्‍म लेते हैं और अब दूसरे जन्‍म में ओम कपूर एक सुपर स्‍टार है जबकि मुकेश मेहरा हॉलीवुड जा चुका है और बूढ़ा हो गया है. ओम को अपने पिछले जन्‍म की बातें याद आती हैं और वह मुकेश से बदला लेता है. फिल्‍म सफल रही और कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 21/45
चक दे इंडिया (2007)
निर्देशन: शिमित अमीन
फिल्‍म में एक ऐसे हॉकी खिलाड़ी की कहानी है जिस पर पैसे के लिए देश से गद्दारी करके जानबूझकर हारने का आरोप है. सात साल बाद वही खिलाड़ी भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच के रूप में दिखायी देता है और उसका एक ही लक्ष्‍य से टीम को विश्‍वकप में गोल्‍ड मेडल जिताना. फिल्‍म की कहानी असली जिन्‍दगी में मीर रंजन नेगी से मिलती जुलती है. फिल्‍म हिट हाबित हुई और इससे हॉकी की तरफ एक बार फिर लोगों का ध्‍यान गया. नेशनल अवॉर्ड से भी फिल्म को नवाजा गया.
Advertisement
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 22/45
रंग दे बसंती (2006)
निर्देशक: राकेश ओमप्रकाश मेहरा
कलाकार: आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी, सोहा अली खान, कुनाल कपूर, अलिस पैटन, सिद्धार्थ नारायण
कॉलेज के छात्रों पर आधारित यह फिल्‍म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो ब्रिटेन से भारत आयी है और आजादी के सिपाही चंद्रशेखकर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, अश्‍फाक उल्ला खान और रामप्रसाद बिस्‍मिल पर एक फिल्‍म बनाना चाहती है. लेकिन जिन्‍हें वह इन किरदारों के लिए चुनती है वे गंभीर नहीं हैं. तभी उनके एक पायलट दोस्‍त की मिग दुर्घटना में मौत हो जाती है और उनकी जिन्‍दगी बदल जाती है. अब रह-रहकर इन दोस्‍तों के अंदर आजादी के उन अमर सिपाहियों को देखा जा सकता है. वे रक्षा मंत्री की हत्‍या कर देते हैं और अंत में खुद भी मारे जाते हैं. फिल्‍म सफल रही और मिग हादसों में नई बहस को जन्‍म दिया. इस फिल्‍म को फिल्‍मफेयर और नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 23/45
लगे रहो मुन्‍नाभाई (2006)
निर्देशक: राजकुमार हिरानी
कलाकार: संजय दत्त, अरशद वारसी,
विद्या बालन, बमन इरानी
'मुन्‍नाभाई एमबीबीएस' की सीक्‍वल इस फिल्‍म में भी मुन्‍ना एक गुंडा ही है, लेकिन इस बार उसे रेडियो जॉकी जाहन्‍वी की आवाज से प्‍यार हो जाता है. एक प्रतियोगिता को जीतने के लिए मुन्‍ना महात्‍मा गांधी की जीवनी को पढ़ता है. कोई कैमिकल लोचा हो जाता है और उसे महात्‍मा गांधी दिखायी देने लगते हैं. अब मुन्‍ना मार-धाड़ की बातें करने की वजाय महात्‍मा गांधी के उपदेश देने लगता है. फिल्‍म खासी सफल रही और फिल्‍म ने गाधीवाद के लिए गांधीगिरी शब्‍द दिया. फिल्‍म को 4 नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड से नवाजा गया.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 24/45
डॉन (2006)
निर्देशक: फरहान अख्‍तर
कलाकार: शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन रामपाल, ईशा कोप्पिकर, बमन इरानी
1978 में रिलीज अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म 'डॉन' की रीमेक इस फिल्‍म के क्‍लाइमेक्‍स में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. फिल्‍म हिट साबित हुई और तीन फिल्‍मफेयर अवॉर्ड जीते.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 25/45
धूम 2 (2006)
निर्देशन: संजय गडवी
कलाकार: अभिषेक बच्‍चन, रितिक रोशन, उदय चोपड़ा, एश्‍वर्या राय, बिपाशा बसु
'धूम' की सफलता के बाद निर्माताओं ने इसका सीक्‍वल बनाया और इस बार विलन का किरदार सुपरस्‍टार रितिक रोशन को दिया गया. रितिक ने इसमें एक अंतरराष्‍ट्रीय चोर मिस्‍टर-ए का किरदार निभाया है. मिस्‍टर ए एक शातिर चोर है और वह अपने पीछे कोई निशान नहीं छोड़ता. एसीपी जय और ऑफिसर अली इस चोर को पकड़ने की मुहिम में जुटे हैं. मिस्‍टर-ए की गर्लफ्रेंड सुनहरी हर काम में उसका साथ देती है और वह एसीपी जय दीक्षित को डबल ट्रैप करती है. रितिक रोशन को इस फिल्‍म के लिए फिल्‍फेयर अवॉर्ड दिया गया.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 26/45
सरकार (2005)
निर्देशक: रामगोपाल वर्मा
कलाकार: अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्‍चन और केके मेनन
निर्माता पराग सांगवी और रामगोपाल वर्मा की यह फिल्‍म राजनीति और अपराध पर आधारित थी. फिल्‍म खासी सफल रही और बाद में इसका सीक्‍वल 'सरकार राज' भी बनाई गई.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 27/45
ब्‍लैक (2005)
निर्देशन: संजय लीला भंसाली
कलाकार: अमिताभ बच्‍चन, रानी मुखर्जी
मिशेल गूंगी, बहरी और अंधी है, जबकि देबराज सहाय पर उसे पढ़ाने की जिम्‍मेदारी है. देबराज इस जिम्‍मेदारी को बखूबी निभाते हैं. एक बेहतरीन विषय पर बनी यह फिल्‍म सफल रही और फिल्‍म को नेशनल अवॉर्ड के साथ ही 11 फिल्‍मफेयर अवॉर्ड भी मिले.
Advertisement
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 28/45
बंटी और बबली (2005)
निर्देशन: शाद अली
कलाकार: अभिषेक बच्‍चन, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्‍चन
कहानी छोटे शहर के दो युवाओं की है जो बड़े-बड़े सपनों का पीछा करते हुए बड़े शहर पहुंच जाते हैं और छोटी-मोटी हेरा-फेरी से लेकर ताजमहल तक को बेच देते हैं. दोनों बंटी और बबली दोनों एक दूसरे से प्‍यार करते हैं और अपने होने वाले बच्‍चे की खातिर जब वे चोरी छोड़ने को तैयार होते हैं तभी उन्‍हें एसीपी दशरथ सिंह गिरफ्तार कर लेता है. फिल्‍म हिट हुई और तीन फिल्‍मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 29/45
धूम (2004)
निर्देशन: संजय गडवी
कलाकार: अभिषेक बच्‍चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा, ईशा देओल, रिमि सेन
फिल्‍म की कहानी मुंबई की है जहां एक बाकर्स गैंग बैंक व संस्‍थानों में लूटपाट करता है. एसीपी जय दीक्षित को इस गैंग को पकड़ने में लगाया जाता है. इस काम में जय एक चोर रहे अली से मदद मांगता है जो बाकर्स गैंग की तरह ही तेज मोटरसाइकिल चला सकता है. आखिर जय इस गैंग का खात्‍मा कर देता है लेकिन गैंग के सरगना कबीर को पकड़ने में नाकाम ही रहता है. इस फिल्‍म ने बाइक को युवाओं के बीच खूब प्रचलित किया और धूम की स्‍टाइल में देशभर में कई गैंग बन गए, जो हवा से बातें करने में महारत हासिल करते गए. फिल्‍म हिट साबित हुई और फिल्‍म की रीमेक धूम 2 भी रिलीज की गई.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 30/45
वीर-जारा (2004)
निर्देशक: यश चोपड़ा
कलाकार: शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी
इस रोमांटिक स्‍टोरी का निर्माण आदित्‍य चोपड़ा ने किया और आदित्‍य ने ही यह स्‍टोरी लिखी थी. फिल्‍म में हिन्‍दुस्‍तानी लड़के और पाकिस्‍तानी लड़की की प्रेम कहानी दिखायी गई थी. फिल्‍म की खास बात स्‍वर्गीय मदन मोहन का संगीत था और फिल्‍म सुपरहिट रही.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 31/45
मर्डर (2004)
निर्देशक: अनुराग बासु
कलाकार: इमरान हाशमी, मल्लिका शेहरावत, अश्मित पटेल
सुधीर अपने काम में व्‍यस्‍त रहता है और इसी वजह से उसकी पत्‍नी सिमरन एक बार फिर अपने कॉलेज लवर सनी के प्‍यार में पड़ जाती है. दोनों के अंतरंग रिश्‍तों को फिल्‍म में बखूबी दिखाया गया है. सिमरन हमेशा उसके साथ ऐसे ही रहे, यही सोचकर सनी उसे फसाने की कोशिश करता है. लेकिन फिल्‍म में उसके नाम की तरह मर्डर कहीं नहीं है. फिल्‍म सफल रही और इसके गानों ने खूब धूम मचायी.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 32/45
मैं हूं ना (2004)
निर्देशक: फरहा खान
कलाकार: शाहरुख खान, सुश्‍िमता सेन, सुनील शेट्टी, जायद खान, अमृता राव
भारत और पाकिस्‍तान के बीच सालों से चले आ रहे अविश्‍वास के माहौल को दूर करने के लिए प्रोजेक्‍ट मिलाप पर काम हो रहा है. भारतीय सेना के जनरल अमर सिंह बख्‍शी और ब्रिगेडियर शेखर शर्मा इस प्रोजेक्‍ट को पूरा होते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन राघवन इस प्रोजेक्ट के खिलाफ है, उसका मानना है कि पाकिस्‍तान के साथ दोस्‍ती नहीं होनी चाहिए. मेजर राम शर्मा प्रोजेक्ट को सफल बनाने में लगा हुआ है. वह राघवन के मनसूबों पर पानी फेरकर प्रोजेक्‍ट को सफल बनाता है. फिल्‍म हिट रही और 8 फिल्‍मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 33/45
बागबान (2003)
निर्देशन: रवि चोपड़ा
कलाकार: अमिताभ बच्‍चन, हेमा मालिनी, अमन वर्मा, समीर सोनी, सलमान खान, महिमा चौधरी
कहानी राज मल्‍होत्रा की है जो बैंक से रिटायर हो गए हैं और अपनी पत्‍नी पूजा व बच्‍चों के साथ समय बिताना चाहते हैं. लेकिन अलग-अलग शहरों में अपने बीवी बच्‍चों के साथ रहने वाले उनके बेटे उन्‍हें बारी-बारी से एक-एक कर अपने घर रहने के लिए मजबूर कर देते हैं. राज और पूजा अलग-अलग बहुत दुखी रहते हैं और इस दौरान राज एक डायरी लिखते हैं, जिसे कुछ बच्‍चे छपवा देते हैं. बूढ़े माता-पिता की देखरेख और उनकी इच्‍छाओं पर आधारित यह फिल्‍म हिट साबित हुई और एक बार फिर अमिताभ बच्‍चन ने फिल्‍म में होली का गीत गाया.
Advertisement
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 34/45
मुन्‍नाभाई एमबीबीएस (2003)
निर्देशक: राजकुमार हिरानी
कलाकार: संजय दत्त, अरशद वारसी, ग्रेसी सिंह, बमन इरानी
निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की यह कॉमेडी फिल्‍म एक ऐसे गुंडे मुरली प्रसाद शर्मा उर्फ मुन्‍नाभाई की कहानी है जो अपने पिता से झूट बोलता है कि वह एक डॉक्‍टर है. जब उसके पिता को पता चलता है कि मुरली डॉक्‍टर नहीं बल्कि डॉन मुन्‍नाभाई है तो उसके पिता को काफी दुख पहुंचता है. अब मुन्‍ना एक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए टेस्‍ट देता है, जिसमें उसका दोस्‍त सर्किट उसकी मदद करता है. मुन्‍नाभाई अपने अजीबो-गरीब नुश्‍कों से मरीजों का इलाज करता है और हर बार सफल भी रहता है. फिल्‍म सुपरहिट रही और कई फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स के साथ ही नेशनल अवॉर्ड भी जीता.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 35/45
कोई मिल गया (2003)
निर्देशक: राकेश रोशन
कलाकार: रितिक रोशन, प्रीति जिंटा
संजय मेहरा एक सां‍टिस्‍ट है और वह दूसरी दुनिया के लोगों से अपने कंप्‍यूटर के द्वारा बातें करता है. एक एक्‍सीडेंट में उसकी मौत हो जाती है और उसकी मौत के बाद उसका बेटा जन्‍म लेता है, जिसका नाम रोहित है. रोहित में कुछ जन्‍मजात कमियां हैं, लेकिन एक दिन एक यूएफओ उनके शहर के पास उतरता है और एक एलियन उसकी जिन्‍दगी बदल देता है. फिल्‍म हिट रही और फिल्‍म ने तीन नेशनल अवॉर्ड और 5 फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिले.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 36/45
कल हो ना हो (2003)
निर्देशक: निखिल आडवाणी
कलाकार: शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान, जया बच्‍चन
नैना अपनी मां और दो छोटे भाईयों के साथ न्‍यूयॉर्क में रहती है. रोहित पटेल उसका क्‍लासमेट और दोस्‍त है. अमन माथुर नाम का एक व्‍यक्ति उसके पड़ोस में रहने को आता है और उसकी घर की सारी मायूसी दूर करने लगता है. नैना को उससे प्‍यार हो जाता है, लेकिन अमन को एक बीमारी है, जिसके इलाज के लिए वह यहां आया है. इसलिए नैना के इजहार करने से पहले ही वह अपनी डॉक्‍टर को अपनी पत्‍नी बताकर उसे अपने से दूर कर देता है. फिल्‍म हिट रही और दो नेशनल अवॉर्ड व सात फिल्‍मफेयर अवॉर्ड जीते.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 37/45
देवदास (2002)
निर्देशन: संजय लीला भंसाली
कलाकार: शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, एश्‍वर्या राय, जैकी श्रॉफ
शरत चंद्र चटर्जी के उपन्‍यास देवदास पर आधारित यह फिल्‍म 1917 की कहानी है. देवदास इंग्‍लैंड में पढ़ा लिखा है और पारो से प्‍यार करता है, लेकिन पारो का विवाह किसी अन्‍य व्‍यक्ति से हो जाता है. अब देवदास अपना आपा खो देता है और शराब में डूब जाता है. इस दौरान उसकी मुलाकात कोठे पर नाचने वाली तवायफ चंद्रमुखी से होती है, जो देवदास को सहारा देती है. चुन्‍नीबाबू भी देवदास से अपनी दोस्‍ती को बखूबी निभाते हैं. फिल्‍म बेहद सफल रही और पांच नेशनल अवॉर्ड व कुल 10 फिल्‍मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 38/45
साथिया (2002)
निर्देशक: शाद अली
कलाकार: रानी मुखर्जी और विवेक ओबरॉय
साथिया एक रोमांटिक फिल्‍म थी. निर्माता बॉबी बेदी, यश चोपड़ा और मनी रत्‍नम की यह फिल्‍म ऐसे जोड़े की कहानी थी जो घर से भागकर शादी करते हैं. फिल्‍म सफल रही और संगीतकार ए.आर. रहमान, गीतकार गुलजार सहित फिल्‍म से जुड़े कई लोगों ने कई अवॉर्ड्स झटके.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 39/45
राज (2002)
निर्देशक: विक्रम भट्ट
कलाकार: डिनो मोरिया, बिपाशा बसु, आशुतोष राणा
निर्माता मुकेश भट्ट की यह डरावनी फिल्‍म एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जो अपनी शादी को टूटने से बचाने के लिए ऊटी चले जाते हैं. फिल्‍म साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्‍म रही. इस फिल्‍म के लिए बिपाशा बसु को फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिला. फिल्‍म के गाने खासे हिट रहे. फिल्‍म का सीक्‍वल 'राज- द मिस्‍ट्री कंटीन्‍यूज' 2009 में रिलीज हुई और 2012 में 'राज-3' रिलीज होने वाली है.
Advertisement
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 40/45
लगान (2001)
निर्देशक: आशुतोष गोवारिकर
कलाकार: आमिर खान, ग्रेसी सिंह, राशेल शैली, पॉल ब्‍लैकथॉर्न
फिल्‍म की कहानी आजादी से पहले अंग्रेजी हुकूमत में 1893 की है. चंपानेर के लोग लगान देने की हालत में भी नहीं हैं और सरकार कठोर लगान नियम लगा रही है. चंपानेर के लोगों को लगान से बचाने के लिए गांव का एक युवा भुवन अंग्रेजों की उस शर्त को मान जाता है जिसमें अगर अंग्रेज क्रिकेट मैच में गांव वालों से हार गए उस साल का लगान माफ हो जाएगा. काफी कोशिशों के बाद भुवन एक टीम बनाता है और आखिर में मैच जीतकर अपने गांव को लगान से मुक्ति दिलाता है. फिल्‍म सुपरहिट रही और ऑस्‍कर में भी काफी लंबा सफर तय किया. 7 नेशनल अवॉर्ड और 9 फिल्‍मफेयर अवॉर्ड फिल्‍म की झोली में गिरे.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 41/45
कभी खुशी कभी गम (2001)
निर्देशक: करन जौहर
कलाकार: अमिताभ बच्‍चन, जया बच्‍चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन, करीना कपूर
यशवर्धन रायचंद अपनी पत्‍नी नंदिनी के साथ दिल्‍ली में रहते हैं. उनके दो बेटे राहुल और रोहन हैं. बड़ा बेटे राहुल को उन्‍होंने गोद लिया है और एक दिन जब राहुल अपनी पसंद की लड़की अंजली शर्मा से शादी कर लेता है तो यश उसे घर से निकाल देता है. राहुल अब लंदन में रहता है, काफी सालों बाद जब रोहन बड़ा होता है तो वह पढ़ाई के बहाने लंदन जा पहुंचता है. यहां वह अपने भाई और भाभी से मिलता है. काफी मशक्‍कत के बाद वह पूजा के साथ मिलकर अपने बड़े भाई-भाई और माता-पिता को मिलाता है. फैमिली ड्रामा यह फिल्‍म हिट साबित हुई थी. फिल्‍म को पांच फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिले.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 42/45
गदर: एक प्रेम कथा (2001)
निर्देशक: अनिल शर्मा
कलाकार: सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पुरी
फिल्‍म की कहानी 1947 में देश के बंटवारे के समय की है. जहां एक मुस्लिम लड़की सकीना पाकिस्‍तान जाते हुए अपने परिवार से बिछड़ जाती है और एक सिख नौजवान ड्राइवर तारा सिंह उसे बचाता है. बाद में सकीना और तारा सिंह शादी कर लेते हैं और उनका एक बेटा भी होता है. एक दिन सकीना को पता चलता है कि उसके माता-पिता जिंदा हैं और पाकिस्‍तान में हैं. सकीना उनसे मिलने पाकिस्‍तान जाती है, लेकिन हिन्‍दुस्‍तान के लिए नफरत के चलते उसके पिता सकीना को भारत आने से रोक देते हैं. तारा अपनी पत्‍नी से मिलने के लिए पाकिस्‍तान ही जा पहुंचता है और वहां खूब गदर मचाता है. आखिर वह अपनी पत्‍नी को हिन्‍दुस्‍तान लेकर ही लौटता है. फिल्‍म सुपर हिट रही थी और 2 फिल्‍मफेयर अवॉर्ड जीते.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 43/45
मोहब्‍बतें (2000)
निर्देशक: आदित्‍य चोपड़ा
कलाकार: अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, एश्‍वर्या राय, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, शमिता शेट्टी, किम शर्मा, प्रीति झिंगियानी
नारायण शंकर गुरुकुल के सर्वेसर्वा हैं और पिछले 25 सालों से गुरुकुल को प्रतिष्‍ठा के साथ चला रहे हैं. उनके गुरुकुल में अनुशासनहीनता का मतलब गुरुकुल से बाहर का रास्‍ता देखना है. प्‍यार के लिए गुरुकुल में कोई जगह नहीं है, लेकिन इसी प्‍यार के चलते उनकी बेटी आत्‍महत्‍या कर लेती है और उसके प्रेमी राज आर्यन को गुरुकुल से निकाल दिया जाता है. राज वापस गुरुकुल लौटता है, लेकिन इस बार म्‍यूजिक टीचर बनकर. उसका लक्ष्‍य साफ है कि वह गुरुकुल के आंगन में प्‍यार की हवा का संचार करेगा और वहां मुहब्‍बत की कहानी जन्‍म लेंगी. राज सफल रहता है और अंत में नारायण शंकर भी प्‍यार की ताकत को समझने लगते हैं. फिल्‍म सुपरहिट रही और अमिताभ बच्‍चन व शाहरुख खान को फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिले.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 44/45
कहो ना प्‍यार है (2000)
निर्देशक: राकेश रोशन
कलाकार: रितिक रोशन, अमीषा पटेल
रोहित और सोनिया एक दूसरे से प्‍यार करते हैं लेकिन सोनिया के पिता को यह रिश्‍ता मंजूर नहीं है, क्‍योंकि रोहित गरीब है. इस बीच रोहित कुछ लोगों को पुलिस कमिश्‍नर का कत्‍ल करते हुए देख लेता है और वे रोहित को एक एक्‍सीडेंट में मार देते हैं. अब सोनिया न्‍यू‍जीलैंड चली जाती है, जहों उसकी मुलाकात राज से होती है. राज की शक्‍ल बिल्‍कुल रोहित से मिलती है. राज, सोनिया के पीछे हिन्‍दुस्‍तान तक आता है और यहां रोहित के हत्‍यारों का पता लगाता है. रितिक और अमीषा की यह पहली फिल्‍म थी और फिल्‍म ने 8 फिल्‍मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए.
फिल्‍में, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं | सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में
  • 45/45
हेरा फेरी (2000)
निर्देशक: प्रियदर्शन
कलाकार: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्‍बू
इस फिल्‍म को बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्‍मों में से एक माना जाता है. राजू और घनश्‍याम गरीब हैं और मुंबई में बाबू भय्या के घर में रहते हैं. बाबू भय्या का एक गैराज है, लेकिन वह भी उन दोनों की ही तरह पैसे-पैसे के लिए तरसता रहता है. एक रॉन्‍ग नंबर इनकी जिन्‍दगी बदल देता है और यह ऐसी हेरा-फेरी करते हैं कि इनकी कड़की हमेशा के लिए दूर हो जाती है. फिल्‍म सुपरहिट रही और फिर हेराफेरी नाम से फिल्‍म की सीक्‍वल भी रिलीज हुई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement