पाकिस्तानी मूल की अभिनेत्री वीना मलिक एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. इस बार उन्होंने समलैंगिकता के समर्थन में करवाया है हॉट फोटोशूट.
इस बार उन्होंने समलैंगिकता के समर्थन में एक हॉट फोटो शूट करवाया है.
वीना के अनुसार समलैंगिकता समाज के लिए एक वर्जित विषय है लेकिन हमें इसे पॉजिटिव रूप में देखना चाहिए क्योंकि हर किसी को भी अपनी लाइफ अपने तरीके से जीने का अधिकार है. चाहे वह किसी भी रंग, आयु या लिंग के हो.
उन्होनें यह भी कहा कि लंदन 2012 ओलंपिक खेलों में जब गे, लेसबियन और बाईसैक्चुअल लोगों को शामिल किया जा सकता है बॉलीवुड में आम लोग क्यों उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर सकते. वीना इस हॉट फोटो शूट के जरिए लोगो को समलैंगिकता के बारे में जागरूक करना चाहती हैं.
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक जल्द ही द डर्टी पिक्चर' के कन्नड़ संस्करण दिखेंगी.
वीना ने 'दाल में कुछ काला है' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा है. यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है.
इन दिनों वीना 'मुंबई 125 किमी' और 'जिंदगी 5०-5०' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.
पाकिस्तानी के बिंदान अभिनेत्री वीना मलिक अच्छी तरह जानती हैं कि सुर्खियों में बने रहने के लिए क्या करना चाहिए.
कैमरे के आगे एक से एक पोज देकर लोगों का अपना फैन बनाने की कला वीना मलिका को बखूबी आती है.
कुछ दिनों पहले वीना अपने गायब होने या फिर से वापस आने को लेकर चर्चा में आई थीं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक पब्लिसिटी बटोरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती.
हमेशा चर्चा मे रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक इस बार फिर कुछ ऐसा कर गई है कि सुर्खियों में आ गई है.
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने करवाया है बेहद ही मनमोहक फोटो शूट.
इन तस्वीरों में वीना बिल्कुल हॉट व ग्लैमर रूप में नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे वीना मलिक सुर्खियों में रहना बखुबी जानती है.
फोटो शूट के दौरान वीना मलिक शोखियां बिखेरती हुई.
ब्लैक इज ब्यूटीफुल. इस तस्वीर को देखकर आप भी यही कहेंगे.
सूर्खियों में बने रहने के लिए वीना मलिक के पास कई तरीके हैं. उनमें से एक है यह ताजातरीन फोटोशूट.
फोटोशूट के दौरान मीडिया के लिेए पोज करती हुईं पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक.
इतराना...बलखाना और अपने प्रशंसकों को रिझाना कोई वीना से सीखे.
विवादों का वीना मलिक से अनोखा रिश्ता है. कारण कुछ भी हो वीना अकसर ही सूर्खियों में बनी रहती हैं.
वीना मलिक की यह तस्वीर कहती हैं परियों की कहानी.
वीना मलिक के इन तस्वीरों को देखकर आप भी जान जाएंगे कि हुस्न का मायाजाल किसे कहते हैं.
खूबसूरत हुस्न की मल्लिका वीना मलिक की ये तस्वीरें आप के दिल जलाने का काम करती हैं.
फोटोशूट में विभिन्न पोजों में छाया है वीना के लिए हुस्न का जलवा.
पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक के हुस्न की खुमारी ऐसी है छाई कि हर तरफ है उनकी अदाओं का नशा ही नशा.
मैकअप इंसान को कितना खूबसूरत बना सकता है. इसका बेहतरीन उदाहरण है वीना मलिक.
हुस्न के मायाजल में अपने चाहने वालों को फांसने को तैयार है वीना मलिक.
तीखे नैन और मनमोहक अदा की मालकिन वीना मलिक एक बार फिर तैयार है दिल जीतने के लिए.
एक परी को है किसी का इंतजार. वीना मलिक की यह तस्वीर यही कहती है.
पाकिस्तानी हिरोइन वीना मलिक हैं अदाओं की रानी.
अदाओं की रानी वीना मलिक का अंदाज ए बयां है बिल्कुल जुदा.
अदा...अदा...अदा....हर तरफ है वीना मलिक की खूबसूरती का नशा.
चर्चा में बने रहने के लिए वीना मलिक ने इस बार लिया है फोटोशूट का सहारा.
दिलकश अदा, मनमोहक अंदाज, कातिलाना हुस्न...और क्या कहें....
रंग का खूबसूरती के साथ बनता है अनोखा कॉकटेल. वीना की यह तस्वीर कुछ यही कहती है.
अपनी खूबसूरती का दीदार करना नहीं भूलती हैं वीना मलिक.
वीना ने 'दाल में कुछ काला है' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा है. यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. फिलहाल वीना 'मुम्बई 125 किमी' और 'जिंदगी 50-50' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
वीना मलिक की इन्हीं अदाओं की वजह से बॉलीवुड ने भी उन्हें स्वीकारा है.
फोटोशूट के दौरान सेक्सी पोज देती हुईं हॉट वीना मलिक.
खूबसूरती और ग्लैमर कूट-कूट कर भरा है वीना मलिक के अंदर.
फोटोशूट के दौरान सेक्सी पोज देती हुईं वीना मलिक.
वीना मलिक की ये अदाएं हर किसी को घायल करने के लिए काफी हैं.