विद्या बालन फिल्म 'घनचक्कर' में एक पंजाबी हाउसवाइफ की भूमिका निभा रही हैं.
विद्या बालन ने कहा कि आमतौर पर एक घरेलू महिला को 'बोरिंग' समझा जाता है, पर 'घनचक्कर' देखने के बाद लोगों की यह धारणा पूरी तरह बदल जाएगी.
'घनचक्कर' में विद्या बालन के साथ इमरान हाशमी ने अभिनय किया है. इमरान 'द डर्टी पिक्चर' में भी विद्या के साथ एक्टिंग कर चुके हैं.
33 वर्षीय विद्या ने कहा कि मैं 'घनचक्कर' में एक पंजाबी गृहणी का किरदार कर रही हूं.
विद्या ने कहा कि उम्मीद है कि यह गृहणियों के उबाऊ होने की धारणा को विराम देगा.
विद्या ने कहा, 'यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है और मुझे उम्मीद है कि लोग 'घनचक्कर' के बाद इस बात को महसूस करेंगे.'
वह इस फिल्म में 'द डर्टी पिक्चर' में उनके सह-अभिनेता रह चुके इमरान हाशमी के साथ एक बार फिर नजर आएंगी.
राजकुमार गुप्ता निर्देशित 'घनचक्कर' 2006 की सफल फिल्म 'प्यार के साइड इफैक्ट्स' का अगला संस्करण माना जा रहा है.
'प्यार के साइड इफेक्ट्स' में अभिनेता राहुल बोस और अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत ने अभिनय किया था.
विद्या बालन ने महिलाओं से अपील की है कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दें.
विद्या बालन 'निहार नेचुरल हेयर ऑयल' की ब्रांड एम्बेसडर हैं. 'नो वन किल्ड जेसिका', 'कहानी' और 'द डर्टी पिक्चर' में दमदार किरदार निभाने के बाद 'घनचक्कर' में विद्या बालन का रोल लोगों को कितना पसंद आता है, यह तो वक्त ही बताएगा.