मुंबई में सोमवार को यश चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' का भव्य प्रीमियर
किया गया. प्रीमियर में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. फिल्म दीवाली के शुभ मौके पर रिलीज हो चुकी है. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने साथ में पोज दिया.
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने प्रीमियर के दौरान जमकर मस्ती की.
सदाबहार रेखा ने भी 'जब तक है जान' के प्रीमियर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
'बंगाली बाला' रानी मुखर्जी ऑफ व्हाइट और ब्लैक साड़ी में गज़ब की खूबसूरत लग रही थीं. रानी मुखर्जी ने भी इस प्रीमियर में पहुंची.
अक्षय कुमार और इमरान खान दोनों ही अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे इस भव्य प्रीमियर में.
नर्गिस फाकरी की ड्रेस काफी शानदार लग रही थी. फिल्म के प्रीमियर में पहुंची फाखरी ने कुछ इस अंदाज में दिया पोज.
'जब तक है जान' के भव्य प्रीमियर में पहुंचे बिग बी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन.
किंग खान अपनी पत्नी गौरी के साथ भी नजर आए.
'जब तक है जान' के भव्य प्रीमियर में पहुंची 'हॉट गर्ल' बिपाशा बसु.
दिलीप कुमार और शायरा बानो भी इस दौरान पहुंचे.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान भी पहुंचे इस भव्य प्रीमियर में.
शाहरुख खान की अच्छी दोस्त प्रीति जिंटा भी इस दौरान नजर आईं. प्रीति जिंटा के ऊपर पीला रंग काफी खिल रहा था.
फिल्म के प्रीमियर में आमिर खान भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.
प्रीमियर के मौके पर दिखा सोनम कपूर के स्टाइल का जलवा.
सदाबहार रेखा ने 'जब तक है जान' के प्रीमियर में हिस्सा लिया.
खबर है कि रानी मुखर्जी ने यह तय किया था किन-किन लोगों को प्रीमियर के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
पीली रंग की साड़ी में प्रीति जिंटा. यानी खूबसूरती का अनमोल कॉकटेल.
ब्लैक इज ब्यूटीफूल. परीनिति चोपड़ा को देखकर आप भी यही कहेंगे.
रीतिक रोशन और सुजैन रोशन भी 'जब तक है जान' के प्रीमियर में हिस्सा लेने पहुंचे.
फिल्म की प्रीमियर से पहले अपनी पत्नी गौरी खान के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए शाहरुख खान.
प्रीमियर के मौके पर बिपाशा बसु के स्टाइल के क्या कहने थे.
अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ फिल्म की प्रीमियर पर पहुंचे.
'जब तक है जान' यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित आखिरी फिल्म है.
गौरतलब है कि 'जब तक है जान' में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने साथ में काम किया है.
प्रीमियर के दौरान मस्ती के मूड में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा.
अमीषा पटेल भी प्रीमियर के मौके पर पहुंचीं. सफेद गाउन में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती थी.
अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ 'जब तक है जान' के प्रीमियर पर पहुंचे.
'जब तक है जान' की प्रीमियर पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन.
जब तक है जान के भव्य प्रीमियर में पहुंची बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां.
फिल्म के प्रीमियर में अभिनेता शाहिद कपूर भी शामिल हुए.
यश चोपड़ा की पत्नी पाम चोपड़ा ने कुछ ही दिन पहले कहा था, 'मैं अपने पति को एक अविस्मरणीय श्रद्धांजलि देना चाहती हूं. इसीलिए, हमने डिसाइड किया है कि हम 'जब तक है जान' का ग्रैंड प्रीमियर आयोजित करेंगे. मैंने अपने बेटों आदित्य और उदय को इसकी तैयारियां करने को कहा है.
'जब तक है जान' के प्रीमियर में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ.
मुंबई में सोमवार को यश चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' का भव्य प्रीमियर किया गया. प्रीमियर में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.
कैमरे को पोज देते शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा.
मुंबई में शाहरुख, कैटरीना, अनुष्का की फिल्म 'जब तक है जान का प्रीमियर' शुरु हो चुका है. इसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे जुट रहे हैं. इस फिल्म के बाद ही यशराज ने और फिल्मे न बनाने का ऐलान किया था, लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही उनका निधन हो गया.
शाहरुख-कैटरीना की जोड़ी पहली बार साथ आ रही है, इसे लेकर दर्शकों में उत्साह भी है.
दिवाली पर शाहरुख खान करेंगे बड़ा धमाका. यशराज चोपड़ा नहीं रहे लेकिन उनकी आखिरी फिल्म जब तक है जान का सिनेमाघरों में दिखेगा महाधमाल.
फिल्म 'जब तक है जान' को लेकर मीडिया से बातचीत करते शाहरूख, अनुष्का और कैटरीना कैफ.
मुंबई में 'जब तक है जान' के भव्य प्रीमियर का आयोजन किया गया. इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी.
प्रीमियर के मौके पर मेहमानों का स्वागत करती अनुष्का शर्मा.
मंलवार रिलीज हो रही फिल्म में शाहरुख-कैटरीना की रोमांटिक जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं यह फिल्म रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा.
फिल्म के प्रीमियर में फिल्म निर्माता करण जौहर भी पहुंचे.
फिल्म 'जब तक है जान' के साथ अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' भी रिलीज होगी.
फिल्म में शाहरूख एक फौजी समर आनंद की भूमिका में नजर आएंगे. कैटरीना कैफ एक बिजनेस वुमन मीरा का रोल निभाएंगी और अनुष्का शर्मा एक पत्रकार अकीरा के रोल में नजर आएंगी.
सुपरस्टार शाहरुख की नई फिल्म 'जब तक है जान' के सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचने का इंतजार अब खत्म होने वाला है.
मुंबई में शाहरुख, कैटरीना, अनुष्का की फिल्म 'जब तक है जान का प्रीमियर' शुरु हो चुका है. इसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे जुट रहे हैं. इस फिल्म के बाद ही यशराज ने और फिल्मे न बनाने का ऐलान किया था, लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही उनका निधन हो गया.
दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के विशेष प्रीमियर शो में आमंत्रित होने वाले तमाम अतिथियों की सूची रानी मुखर्जी के निर्देशन में तैयार की गई है. दरअसल, यश चोपडा की पत्नी फिल्म की स्क्रीनिंग को यादगार बनाना चाहती हैं और इसका जिम्मा बहुत हद तक रानी के हाथ में दिया गया है.
मुरादों से लगातार भरती झोली देख फतेहपुर सीकरी के फकीर की मुरीद हुईं फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ पांचवीं बार फिर मुराद लेकर उनके दर पर पहुंचीं. उन्होंने दरगाह पर नई सफलता के लिए चादरपोशी की और मन्नत का धागा भी बांधा.