scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अरे वाह दीपिका! कहां से चुराया ये स्‍टाइल

अरे वाह दीपिका! कहां से चुराया ये स्‍टाइल
  • 1/6
बॉलीवुड सुंदरी दीपिका पादुकोण रेड कार्पेट पर हमेशा स्‍टाइलिश दिखती हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि उनके ज्‍यादातर स्‍टाइल कहीं न कहीं से चुराए हुए होते हैं. लेडी विक्‍टोरिया ने गोल्‍डन ग्‍लोब 2014 के रेड कार्पेट पर जो ड्रेस पहनी थी वैसी ही ड्रेस दीपिका फिल्‍मफेयर के रेड कार्पेट पर पहनी हुई नजर आयीं.
अरे वाह दीपिका! कहां से चुराया ये स्‍टाइल
  • 2/6
जो सल्‍डाना ने सीएफडीए फैशन अवॉर्ड 2012 में जो ड्रेस पहनी थी वैसी ही ड्रेस दीपिका 20 जनवरी 2013 को पहने हुए दिखीं.
अरे वाह दीपिका! कहां से चुराया ये स्‍टाइल
  • 3/6
एलेक्‍जेंडर मैकक्‍वीन गाउन से भी दीपिका खास प्रभाव नहीं छोड़ पायीं. हालांकि पिछले साल गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड में केट हड़सन ने भी ऐसा ही गाउन पहना था.
Advertisement
अरे वाह दीपिका! कहां से चुराया ये स्‍टाइल
  • 4/6
एक्‍ट्रेस जूली मारी बर्मन ने एमी 2013 में जिस ड्रेस को पहना था, वैसी ही ड्रेस पहने हुए दीपिका पादुकोण पिछले साल जीक्‍यू अवॉर्ड में नजर आयीं.
अरे वाह दीपिका! कहां से चुराया ये स्‍टाइल
  • 5/6
बॉलीवुड पर हॉलीवुड की कहानियां कॉपी करने का इल्‍जाम लगता है. लेकिन हम तो वहां से ड्रेस और डिजाइनर भी चुरा लेते हैं. जेनिफर लोपेज ने जो गाउन पहना था वैसा ही गाउन पहने हुए दीपिका पादुकोण जी सिने अवॉर्ड 2013 में दिखायी दीं.
अरे वाह दीपिका! कहां से चुराया ये स्‍टाइल
  • 6/6
एश्‍ले बेंसन ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में चमचमाती गोल्‍डन स्‍कर्ट और ब्‍लैक टॉप पहना तो बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने वोग ब्‍यूटी अवॉर्ड में उन्‍हें कॉपी कर लिया.
Advertisement
Advertisement