अक्षय कुमार फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में वह अंडरवर्ल्ड डॉन शोएब खान का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म में अक्षय के साथ इमरान खान भी नजर आएंगे.
इस फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है.
फिल्म में सिंगर सोफी चौधरी भी नजर आएंगी.
अक्षय को उम्मीद है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ उनकी 100 करोड़ रुपये की हैट्रिक पूरी करेगी.
इससे पहले अक्षय और सोनीक्षी राउड़ी राठौर में काम कर चुके हैं.
फिल्म की निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर हैं.