सुपरस्टार आमिर खान और शाहरुख खान कबड्डी को प्रोत्साहित करने के लिए मुंबई में एक मंच पर साथ नजर आए. मुंबई में प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट शुरू हुआ.
इस मौके पर आमिर खान और शाहरुख खान साथ नजर आए. दोनों ही अभिषेक बच्चन के अच्छे दोस्त हैं.
प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट की शुरुआत के मौके पर शनिवार को आठ-शहर फ्रेंचाइजी भी मौजूद रहे. अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी 'जयपुर पिंक पैंथर्स' के मालिक हैं.
बॉलीवुड की दो सबसे चर्चित हस्तियां एकसाथ. शाहरुख और ऐश्वर्या राय बच्चन ऑन स्क्रीन बहुत ज्यादा फिल्मों में साथ नजर नहीं आए हैं.
इस दौरान मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे.
अपने पति की टीम का हौसला बढ़ाने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस इवेंट में नजर आईं.
हालांकि अभिषेक बच्चन की टीम को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
सचिन तेंदुलकर और आमिर खान इस दौरान मस्ती करते नजर आए.
दोनों ने साथ में कुछ पोज भी दिए...
महानायक अमिताभ बच्चन ने खान के साथ लॉन्च की एक तस्वीर पोस्ट की और मौके पर मौजूद रहने के लिए उनका व अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, 'सहयोग करने के लिए आने का शाहरुख, सचिन और आमिर व बाकी कई सितारों और दोस्तों का शुक्रगुजार हूं. हमने धमाल किया. हर भारतीय खेल का बिल्कुल ऐसे ही मनोबल बढ़ाएं. भारत और खेल के लिए पहला मौका. बहुत मजा आया.'
फराह खान ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रो कबड्डी ओपनिंग पर हमें आमंत्रित करने के लिए आपका शुक्रिया जूनियर बच्चन. हमने कितना मजा किया.'
सुनील शेट्टी भी मुंबई बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स का मैच देखने पहुंचे.