मुंबई फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन आमिर खान, किरण राव, अनुष्का शर्मा और परिणीति चोपड़ा ने इवेंट की रौनक बढ़ाई.
अर्जुन कपूर और जोया अख्तर भी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के अाखिरी दिन पहुंचे.
मुंबई फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे.
अपने जन्मदिन से एक दिन पहले परिणीति मुंबई फिल्म फेस्टिवल में नजर आईं.
अनुष्का शर्मा ने इवेंट के लिए गोल्ड साड़ी को चुना.
अनुष्का की एक अजीब मुद्रा कैमरे में कैद हो गई.
काले रंग की साड़ी में माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत नजर आईं.
सेमी फ्लोरल ड्रेस में ईशा गुप्ता बहुत खूबसूरत दिखीं.
वाणी कपूर भी इस इवेंट में नजर आईं और उनकी ड्रेस ने कई लोगों को मुड़ने पर मजबूर कर दिया.
तारा शर्मा व्हाइट ड्रेस में मुंबई फिल्म फेस्टिवल में पहुंची.
अनुपमा और विधु विनोद चोपड़ा ने कैमरे को पोज दिया.
निर्देशक श्याम बेनेगल को भी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में देखा गया.
ओनिर पूरे पारंपरिक अंदाज में इवेंट में शामिल हुए.
टिस्का चोपड़ा का ये अंदाज सबको खूब भाया.
फिल्म 'लूटेरा' के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी अपनी पत्नी इशिका मोहन के साथ कैमरे को पोज देते हुए.
चाइनीज अभिनेत्री बाई लिंग ने कैमरे को एक सेक्सी पोज दिया.
मुंबई फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन सुजॉय घोष भी इवेंट में नजर आए.
मोहित मारवाह ने कूल अंदाज में कैमरे को पोज दिया.
बंगाली अभिनेत्री चुरनी गांगुली लाल रंग की साड़ी में इवेंट में पहुंची.
सौरभ शुक्ला भी इवेंट में शामिल हुए.
रजत कपूर भी इस इवेंट का हिस्सा बने.
सर्बियन निर्देशक गोरन पास्काजेविक ने कैमरे को पोज दिया.