scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सालों बाद साथ दिखे आमिर खान-उर्मिला मातोंड़कर, स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट

सालों बाद साथ दिखे आमिर खान-उर्मिला मातोंड़कर, स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट
  • 1/8
शबाना आजमी ने पिछले साल अपने भाई की फिल्म Me Raqsam की अनाउंसमेंट की थी. मंगलवार रात कैफी आजमी के 101वें बर्थ एनिवर्सरी पर फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. इस फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे.

सालों बाद साथ दिखे आमिर खान-उर्मिला मातोंड़कर, स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट
  • 2/8

एक्टर आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव संग पहुंचे. लेकिन आमिर खान की विजिट लोगों के लिए सप्राइज में बदल गई.
सालों बाद साथ दिखे आमिर खान-उर्मिला मातोंड़कर, स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट
  • 3/8
दरअसल, आमिर खान संग रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंड़कर भी नजर आईं. दोनों लंबे समय बाद साथ में नजर आए.

Advertisement
सालों बाद साथ दिखे आमिर खान-उर्मिला मातोंड़कर, स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट
  • 4/8
इस स्क्रीनिंग के लिए आमिर खान ने ग्रे टी-शर्ट और जीन्स कैरी की. वहीं उर्मिला सी-ग्रीन फ्रिल्ड और लेयर्ड मैक्सी ड्रेस में नजर आईं. इस ड्रेस में उर्मिला काफी खूबसूरत नजर आईं.
सालों बाद साथ दिखे आमिर खान-उर्मिला मातोंड़कर, स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट
  • 5/8

बता दें कि आमिर खान और उर्मिला ने फिल्म रंगीला में साथ काम किया था. इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. ये इकलौती फिल्म है जिसमें आमिर और उर्मिला साथ नजर आए.

सालों बाद साथ दिखे आमिर खान-उर्मिला मातोंड़कर, स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट
  • 6/8
रंगीला में जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में थे. ये फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी. मूवी को काफी पसंद किया गया था. 

सालों बाद साथ दिखे आमिर खान-उर्मिला मातोंड़कर, स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट
  • 7/8
फिल्म Me Raqsam की बात करें तो बता दें कि इसकी शूटिंग शबाना और कैफी आजमी के पैतृक गांव में हुई है.
 
सालों बाद साथ दिखे आमिर खान-उर्मिला मातोंड़कर, स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट
  • 8/8
फोटो- योगेन शाह
Advertisement
Advertisement