बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान एक महिला टेनिस टूर्नामेंट में चीफ गेस्ट बन कर खार जिमखाना पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान वह कुछ अलग कर बैठे.
टूर्नामेंट में चीफ गेस्ट बन कर पहुंचे थे आमिर खान और बन बैठे चेयर अंपायर.
आमिर ने कहा, ‘अंपायरिंग कुछ ठीक नहीं हो रही थी मुझे लगा यार कुछ करना पड़ेगा.’
आप यह सोच रहे होंगे कि आमिर खान और टेनिस की अंपायरिंग! तो आपकी दुविधा दूर कर देते हैं. यह सब कुछ विजेता को बधाई देने के लिए मजाक में किया जा रहा था.
आमिर ने कहा, ‘मैं इस खेल को बहुत चाहता हूं. मेरे चाचा ने मुझे यहां आने को कहा था. उन्होंने बताया था कि एक महिला टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लड़कियों को भाग लेने का मौका मिलेगा और वह चाहते हैं कि मैं सपोर्ट करूं. तो इसलिए मैं यहां आया हूं.’
यह पूछे जाने पर कि क्या आने वाले वक्त में वह इस खेल में स्टेकहोल्डर के रूप में भी दिखेंगे तो आमिर ने कहा, मुझसे एक काम बड़ी मुश्किल से होता है तो मैं दूसरा काम नहीं कर पाऊंगा. मैं टीम नहीं खरीद पाऊंगा.’
आमिर खान ने फिर कहा, ‘मुझे एक ही काम आता है और वह है फिल्मों का काम. दूसरा कोई और काम मुझे आता नहीं तो मैं और कोई काम नहीं कर सकता.’
सुपरस्टार आमिर को अपने बीच पाकर वहां मौजूद फैन्स खुद को रोक नहीं पाए और ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़ लग गई.
इस टूर्नामेंट में बतौर चीफ गेस्ट आमिर खान के साथ एक्टर शरमन जोशी भी पहुंचे थे.