scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आमिर का 49वां जन्‍मदिन, चॉकलेट केक और शुभकामनाएं

आमिर का 49वां जन्‍मदिन, चॉकलेट केक और शुभकामनाएं
  • 1/7
आमिर खान शुक्रवार को 49 साल के हो गए. आमिर ने अपना 49वां साल सामाजिक मुद्दों पर आधारित अपने टीवी कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' को समर्पित किया. आमिर ने मीडिया के साथ अपना जन्‍मदिन मनाया और केक काटा.
आमिर का 49वां जन्‍मदिन, चॉकलेट केक और शुभकामनाएं
  • 2/7
अपने आवास पर मीडिया के साथ जन्मदिन मनाते हुए आमिर ने कहा, 'पिछला साल शानदार रहा. मैं 'धूम3' की सफलता से बेहद खुश हुआ. मुझे खुशी है कि हमारी कड़ी मेहनत रंग लाई.'
आमिर का 49वां जन्‍मदिन, चॉकलेट केक और शुभकामनाएं
  • 3/7
आमिर ने कहा, 'इस साल मैं अपना पूरा समय 'सत्यमेव जयते' को समर्पित कर रहा हूं. सिर्फ राजू (राजकुमार हिरानी) की फिल्म 'पीके' साल के अंत में आएगी. मेरे पास इसके अलावा कोई दूसरी फिल्म नहीं है, इसलिए मेरा सारा वक्त टीवी कार्यक्रम के लिए ही होगा.'
Advertisement
आमिर का 49वां जन्‍मदिन, चॉकलेट केक और शुभकामनाएं
  • 4/7
'सत्यमेव जयते' के माध्यम से आमिर गंभीर सामाजिक मुद्दों को सार्वजनिक मंच पर लाते हैं और बेहद चौंकाने वाले तथ्यों पर चर्चा करते हैं.
आमिर का 49वां जन्‍मदिन, चॉकलेट केक और शुभकामनाएं
  • 5/7
आमिर ने कहा कि इस बार कार्यक्रम का प्रसारण तीन भागों में बांटा गया है. पहले भाग के चार एपीसोड में से दो एपीसोड मार्च में प्रसारित किए जा चुके हैं.
आमिर का 49वां जन्‍मदिन, चॉकलेट केक और शुभकामनाएं
  • 6/7
आमिर ने कहा, 'अगले भाग के साथ हम जुलाई में लौटेंगे और तीसरे भाग का भी प्रसारण 2014 के अंत तक किया जाएगा.
आमिर का 49वां जन्‍मदिन, चॉकलेट केक और शुभकामनाएं
  • 7/7
आमिर खान मीडिया से मिलने के बाद इमरान खान के घर के लिए निकल गए.
Advertisement
Advertisement