ये है पिक्चर परफेक्ट! आमिर खान ईद के दिन अपनी पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ तैयार होकर फोटोग्राफरों को अपने घर के बाहर पोज देते हुए.
आमिर और आजद ने ईद के मौके पर एक जैसा सफेद कुर्ता-पायजामा पहना.
आमिर एक परफेक्ट पति और बहुत प्यार करने वाले पिता की भूमिका में नजर अाए.
आमिर के साहबजादे भी कैमरे से एकदम फ्रेंडली दिखे. वह पापा की गोदी में कैमरे को पोज दे रहे हैं.
सफेद कुर्ता-पायजामा आमिर के ऊपर खूब फब रहा था.
आमिर ने फोटोग्राफरों को इस खास मौके पर पोज भी दिया.
सफेद कुर्ते-पायजामे के साथ आमिर ने काले जूते पहने हुए थे.
आमिर ने अपने स्टाफ के परिवार वालों के साथ भी वक्त बिताया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.