बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा ने ईद पर ट्रैडिशनल गेटअप लिया. इरा ने फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए साड़ी में अपनी फोटोज शेयर कीं.
रेड कलर की साड़ी में इरा खान स्टनिंग लग रही हैं. इरा ने साड़ी को कॉम्पलिमेंट करते हुए झुमके पहने हैं. बालों को उन्होंने ओपन ही रखा है.
इरा खान ने फेस पर कोई मेकअप नहीं किया है. ना ही बिंदी, काजल और लिपस्टिक लगाई है. एक हाथ में कड़ा और दूसरे में स्पोर्ट्स वॉच रहनी है. इरा ने अपने लुक को सिंपल ही रखा है.
लेकिन सिंपल दिखते हुए भी वे काफी अलग नजर आ रही हैं. अक्सर वेस्टर्न लुक में नजर आने वालीं इरा पर ट्रैडिशनल लुक काफी फब रहा है. इरा की ये तस्वीरें फैंस को भी पसंद आ रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा- ईद मुबारक. इरा ने ये भी बताया कि ये साड़ी उन्होंने खुद ही ड्रैप की है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए इरा को टिपिकल बंगाली बहू बताया.
इस फोटो में इरा खान अपने छोटे भाई आजाद संग नजर आ रही हैं. ये तस्वीर शेयर करते हुए इरा ने लिखा था- Quarantine buddy🧡.
इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इरा की ग्लैमरस फोटो भी चर्चा में रहती हैं. इरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें एक्टिंग का शौक नहीं है. वो एक प्ले डायरेक्टर हैं. पिछले साल उन्होंने यूरीपाइड्स मीडिया नाम का प्ले डायरेक्ट किया था.
PHOTOS: INSTAGRAM