scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पढ़ाई में बिजी है आमिर खान की ये ऑनस्क्रीन बेटी, ऐसी है Lifestyle

पढ़ाई में बिजी है आमिर खान की ये ऑनस्क्रीन बेटी, ऐसी है Lifestyle
  • 1/7
रेसलर गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर बनी फिल्म में जायारा वसीम नजर आई थीं. उन्होंने आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी का रोल किया था. वो पिछले दिनों रिलीज सीक्रेट सुपरस्टार में दमदार अभिनय की वजह से सराही जा रही हैं. लेकिन क्या इस बारे में पता है कि आमिर की दूसरी ऑनस्क्रीन बेटी यानी सुहानी भटनागर आजकल क्या कर रही हैं? जायरा की तरह सुहानी ने भी बढ़िया अभिनय किया था. उन्होंने दंगल में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था.
पढ़ाई में बिजी है आमिर खान की ये ऑनस्क्रीन बेटी, ऐसी है Lifestyle
  • 2/7
जायरा 'दंगल' के बाद आमिर खान के प्रोजेक्ट 'सीक्रेट सुपरस्टार' में बतौर लीड रोल प्ले करती दिख रही हैं. फिलहाल सुहाना एक्टिंग से काफी दूर हैं.
पढ़ाई में बिजी है आमिर खान की ये ऑनस्क्रीन बेटी, ऐसी है Lifestyle
  • 3/7
दरअसल, 12 साल की सुहाना फरीदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना को अभिनय में रुचि थी जिसे देखते हुए उनके पैरेंट्स ने उन्हें आगे बढ़ाने में पूरा सपोर्ट किया.
Advertisement
पढ़ाई में बिजी है आमिर खान की ये ऑनस्क्रीन बेटी, ऐसी है Lifestyle
  • 4/7
सुहाना ने चाइल्ड मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की और वो मॉन्टे कार्लो जैसे ब्रान्ड के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं.
पढ़ाई में बिजी है आमिर खान की ये ऑनस्क्रीन बेटी, ऐसी है Lifestyle
  • 5/7
दंगल के बाद सुहानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया. पिछले दिनों एक वेबसाइट को सुहानी ने बताया कि उन्हें स्कूल की तरफ से काफी सपोर्ट मिला हालांकि उन्हें स्कूल के पहले दिन थोड़ा सा अजीब लग रहा था.
पढ़ाई में बिजी है आमिर खान की ये ऑनस्क्रीन बेटी, ऐसी है Lifestyle
  • 6/7
दंगल की ट्रेनिंग के लिए सुहानी को 6 महीने की छुट्ट‍ियां लेनी पड़ी थीं तब वो 6th क्लास में थी और अब सुहानी 7thक्लास की स्टूडेंट हैं.
पढ़ाई में बिजी है आमिर खान की ये ऑनस्क्रीन बेटी, ऐसी है Lifestyle
  • 7/7
इंटरव्यू इमं उन्होंने कहा था कि भविष्य में अगर उन्हें एक्टिंग के अच्छे प्रोजेक्ट मिले तो वो मुंबई शि‍फ्ट होने की सोच सकती हैं. वैसे उनकी ऑनस्क्रीन बहन जायरा वसीम मुंबई को अपने सपनों की नगरी बना चुकी हैं. अब देखना ये है कि दंगल की दूसरी टैलेंटेड लड़की को जायरा की तरह कोई फिल्म मिलती है या वो भी कई चाइल्ड आर्टिस्ट की तरह गुमनाम हो जाएगी.
Advertisement
Advertisement