सेरोगेसी से पिता बने करण जौहर अपने जुड़वा बच्चों यश और रुही को घर ला चुके हैं.
बच्चों से मिलने आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ करण के घर पहुंचे. इसके पहले गौरी खान, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर भी दोनों बच्चों से मिलने घर पहुंचे थे.
करण के बच्चों की नर्सरी गौरी खान ने तैयार की है.
करण के बच्चों की नर्सरी में म्यूजिक का भी इंतजाम है.
आमिर खान फिलहाल अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में बिजी हैं.