scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्म पीके का पहला गाना 'ठरकी छोकरो...' लॉन्च

फिल्म पीके का पहला गाना 'ठरकी छोकरो...' लॉन्च
  • 1/8
फिल्म पीके का गाना 'ठरकी छोकरों...' राजस्थानी फ्लेवर में डूबा हुआ है. आमिर ने निर्देशक राजकुमार हीरानी के साथ दिल्ली में एक कार्यक्रम में इस गाने को लॉन्च किया.
फिल्म पीके का पहला गाना 'ठरकी छोकरो...' लॉन्च
  • 2/8
'ठरकी छोकरो...' को स्वरूप खान ने अपनी आवाज दी है. स्वरूप रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल में हिस्सा ले चुके हैं. इस गाने को अजय अतुल ने कंपोज किया है, जबकि स्वानंद किरकिरे ने लिखा है. गाने की लॉन्चिंग के मौके पर स्वरूप और स्वानंद किरकिरे भी मौजूद रहे.
फिल्म पीके का पहला गाना 'ठरकी छोकरो...' लॉन्च
  • 3/8
आमिर खान और संजय दत्त केंद्रित इस गाने में राजस्थान की परंपराओं और लोक को फिल्माया गया है.
Advertisement
फिल्म पीके का पहला गाना 'ठरकी छोकरो...' लॉन्च
  • 4/8
गाने में राजस्थान की जीवतंता उभर कर सामने आती है. चमकदार रंग, नृत्य और गांव की खूश्बू इस गीत को मजेदार बनाते हैं.
फिल्म पीके का पहला गाना 'ठरकी छोकरो...' लॉन्च
  • 5/8
इस मौके पर राजकुमार हीरानी ने कहा कि गाने को दिल्ली में लॉन्च करने की वजह यह है कि इसका ज्यादातर हिस्सा दिल्ली में फिल्माया गया है. और सबसे खास बात ये है कि इसमें मेरे पसंदीदा आमिर खान और संजय दत्त भी है.
फिल्म पीके का पहला गाना 'ठरकी छोकरो...' लॉन्च
  • 6/8
वैसे तो ठरकी का मतलब कामुक होता है. लेकिन आमिर ने इस बात पर जोर दिया कि इस शब्द का प्रयोग हास्य के रूप में किया गया है. इसका कोई और अर्थ ना निकाला जाए.
फिल्म पीके का पहला गाना 'ठरकी छोकरो...' लॉन्च
  • 7/8
कार्यक्रम में आमिर ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया. हीरानी ने कहा कि दर्शकों के कौतुहल को बनाए रखने के लिए हम फिल्म की कहानी को गुप्त बनाए रखना चाहते हैं.
फिल्म पीके का पहला गाना 'ठरकी छोकरो...' लॉन्च
  • 8/8
फिल्म में आमिर और संजय दत्त के अलावा अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं. पीके 19 दिसंबर को रिलीज होगी.
Advertisement
Advertisement