scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आमिर को क्यों चिपकाने पड़े ऑटो रिक्शा के पीछे पोस्टर?

आमिर को क्यों चिपकाने पड़े ऑटो रिक्शा के पीछे पोस्टर?
  • 1/6
आमिर खान भले ही आज सुपरस्टार हों, लेकिन एक दौर ऐसा भी रहा, जब उन्होंने ऑटो रिक्शा के पीछे फिल्म के पोस्टर चिपकाए. इतना ही नहीं, ऐसा करने के लिए आमिर को एक ऑटो रिक्शा चालक की डांट भी खानी पड़ी. जानिए पूरा वाकया.
आमिर को क्यों चिपकाने पड़े ऑटो रिक्शा के पीछे पोस्टर?
  • 2/6
आमिर की पहली फिल्म भले ही होली हो, लेकिन उन्हें सफलता 1988 में आई 'कयामत से कयामत तक' से मिली. इस फिल्म का बजट बहुत कम था, इसलिए इसके प्रमोशन का जिम्मा फिल्म के लीड एक्टर आमिर और सपोर्टिंग एक्टर राजेंद्रनाथ जुत्शी ने उठा लिया था.
आमिर को क्यों चिपकाने पड़े ऑटो रिक्शा के पीछे पोस्टर?
  • 3/6
इन्होंने अपनी फिल्म के पोस्टर ऑटो रिक्शा के पीछे लगाकर फिल्म को प्रमोट किया. कई बार ऑटो चालक इससे नाराज भी हो जाते. एक ऑटो चालक पोस्टर चिपकाने से इतना नाराज हो गया कि उसने आमिर को खूब सुनाईं.
Advertisement
आमिर को क्यों चिपकाने पड़े ऑटो रिक्शा के पीछे पोस्टर?
  • 4/6
आमिर सबको बताते थे कि वे ही इस फिल्म के हीरो हैं. लेकिन कोई उन्हें भाव नहीं देता था. उन्हें नहीं पता था कि जिसे वह इतना नजरअंदाज कर रहे हैं, वह आगे जाकर एक‍ दिन सुपरस्टार बनेगा.
आमिर को क्यों चिपकाने पड़े ऑटो रिक्शा के पीछे पोस्टर?
  • 5/6
आमिर की ये फिल्म बड़ी हिट हुई थी. इसमें उनके अपोजिट जुही चावला थीं. इसे आमिर के चाचा नासिर हुसैन ने प्रोड्यस और कजिन मंसूर खान ने डायरेक्ट किया था.
आमिर को क्यों चिपकाने पड़े ऑटो रिक्शा के पीछे पोस्टर?
  • 6/6
आमिर के पिता ताहिर हुसैन पहले नहीं चाहते थे कि आमिर फिल्मों में जाएं, वे उन्हें डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन बाद में आमिर को उन्होंने चाचा नासिर हुसैन को असिस्ट करने की इजाजत दे दी. डायरेक्शन से निकलकर आमिर एक्टिंग में आए और स्टार बन गए.
Advertisement
Advertisement