फिल्म 'गजनी' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री वाली दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल 26 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. 1985 को केरल में जन्मीं असिन 24 अक्टूबर को एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं. असिन को 'क्वीन ऑफ कॉलीवुड' के नाम से भी पुकारा जाता है. असिन ने साल 2001
में मलयालम फिल्म 'नरेंद्रन माकन जयकांथन वका' से एक्टिंग की शुरुआत की थी.
आमिर खान के अपोजिट फिल्म गजनी में असिन के निभाए किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया. बाद में अक्षय, अभिषेक जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ असिन की जोड़ी बनी, लेकिन उनका जादू लोगों पर कुछ खास चला नहीं.
असिन ने 19 जनवरी 2016 को दिल्ली में माइक्रोमैक्स संस्थापक राहुल शर्मा के साथ पहले
चर्च में और फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी करके फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया.
असिन का को 8 भाषाओं का ज्ञान है और इसी के साथ ही बॉलीवुड के 100 करोड़
क्लब की फेमस एक्ट्रेस भी हैं. राहुल से शादी करने के बाद से असिन लाइम लाइट से दूर हैं और उनकी प्रेग्नेंसी की खबर का पता भी बेटी होने के बाद ही चला.
दोनों
के करीबी मित्र अक्षय कुमार ने विवाह के दोनों समारोह में शिरकत की. असिन
और राहुल की प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाने में अक्षय की बड़ी भूमिका
रही है.
असिन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर करते हुए लिखा
कि मैं ये बताते हुए बहुत खुशी महसूस कर रही हूं कि हमारे घर एक बेटी का
आगमन हुआ है. आपके विशेज और प्यार का बहुत शुक्रिया. मैं अपने बर्थ डे पर
इससे ज्यादा प्यारा गिफ्ट और क्या मांग सकती थी.
असिन की बेटी की पहली फोटो बुधवार सुबह आई जिसमें वो अक्षय कुमार की गोद
में नजर आ रही हैं. अक्षय कुमार और असिन काफी अच्छे दोस्त हैं. अक्षय ने
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये फोटो शेयर करते हुए असिन और राहुल को बधाई
दी है.