scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक
  • 1/9
आमिर खान ने एक बार फिर साबित कर दिखाया कि क्यों उन्हें इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. अपने काम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले आमिर को उनकी लगन और मेहनत के लिए जाना जाता है. आजकल वह अपनी अपकमिंग फिल्म ठग ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में आमिर के लुक के बारे में जानने के लिए फैंस बेताब हैं. लेकिन अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जी हां, आमिर खान की फिल्म ठग ऑफ हिंदोस्तान में उनका लुक लीक हो गया है. इस लुक को देखकर एक बार को आप हैरान हो जाएंगे. इसमें आमिर खान अब तक के सबसे अलग लुक में नजर आ रह हैं.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक
  • 2/9
आमिर का लुक इतना अलग है कि एक बार को आप भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे. लुक में ढलने के लिए आमिर ने अपनी नाक और कान पहले ही पीयर्स करा ली थी. रोल के लिए उन्होंने मूंछों के साथ लंबे बाल भी किए हैं. अब उनका एक कंप्लीट ट्रांसफॉर्मड लुक सामने आया है. जो कि अपने आप में बेहतरीन है. सीन के लिए आमिर ने अतरंगी कपडे पहने हुए हैं. उन्होंने फिल्म के लिए 20 किलो वजन घटाया है.
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक
  • 3/9
पिछले कई दिनों से ठग ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग मालटा में चल रही थी. अब इसकी मुंबई में शूटिंग हो रही है. ठग ऑफ हिंदोस्तान को हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन का इंडियन वर्जन माना जा रहा है. यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी. जो अगले साल 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी फिल्म में नजर आएंगे.

Advertisement
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक
  • 4/9
ठग ऑफ हिंदोस्तान से पहले भी आमिर अपनी फिल्मों में लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं. आमिर खान की फिल्मों में उनका अंदाज बिल्कुल हटकर होता है. अपनी पिछली रिलीज दंगल के लिए आमिर खान ने जबरदस्त मेकओवर किया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 2000 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. दंगल में आमिर का फिजिक देखकर सभी दंग रह गए थे.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक
  • 5/9

पहलवान महावीर फोगट के किरदार के लिए आमिर ने 68 किलो से 93 किलो तक वजन बढ़ाया. इसका बुरा असर उनकी सेहत पर भी पड़ा था. फिल्म में आमिर खान युवा महावीर के रोल में पहले फिट और टफ बॉडी के साथ दिखे. वहीं सीनियर महावीर फोगट के रोल के लिए उन्होंने काफी वजन बढ़ाया.
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक
  • 6/9
धूम- 3 में आमिर खान ने अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट किया था. शायद आमिर को लगा कि उनके काले बाल इस फिल्म में उनके कैरेक्टर के साथ बिल्कुल मेल नहीं खाएंगे. वैसे इस एक्शन फिल्म में आमिर का लुक एकदम सिंपल था. उन्होंने सिर पर टोपी कैरी की थी. फिल्म के लिए आमिर को अपनी बॉडी भी बनानी पड़ी और उन्होंने टफ लुक लिया था.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक
  • 7/9
पीके में आमिर खान स्‍कर्ट पहने, बाजा बजाते और पुलिस की ढीली ढाली वर्दी में नजर आए थे. पर्दे पर पहली बार वह बिल्कुल न्‍यूड लुक में दिखे. उन्होंने एलियन का किरदार निभाया था.
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक
  • 8/9
फिल्म गजनी में आमिर ने छह लुक्स बदले थे. आमिर ने सिक्स पैक बनाए थे, इस फिल्म से आमिर की इमेज बदल गई थी.
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक
  • 9/9

जल्द ही आमिर खान की होम प्रोडक्शन फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज होने वाली है. फिल्म में आमिर कैमिओ करते नजर आएंगे. फिल्म में आमिर एक कूल सिंगर के रोल में दिखेंगे. इसमें आमिर स्पाइकी और कलर्ड हेयर फ्लॉन्ट करते नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement