करण जौहर, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने मिलकर इस फिल्म का निर्देशन किया है.
बॉलीवुड के चार निर्देशकों ने मिलकर 'बॉम्बे टाकीज' फिल्म बनाई है. फिल्म में चार लघु कथाएं हैं.
100 साल का जश्न मना रहे भारतीय सिनेमा को सलाम करने के लिए बनाई गई फिल्म 'बॉम्बे टाकीज' को देखने पहुंचे आमिर खान.