scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आमिर खून से लिखते थे चिट्ठी, पहली पत्नी संग ऐसी थी लव स्टोरी

आमिर खून से लिखते थे चिट्ठी,  पहली पत्नी संग ऐसी थी लव स्टोरी
  • 1/7
आमिर खान और रीना दत्ता ने अपनी शादी भले ही 16 साल पहले (2002) खत्म कर दी हो, लेकिन उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है. रीना अभी भी खान फैमिली का हिस्सा हैं.
आमिर खून से लिखते थे चिट्ठी,  पहली पत्नी संग ऐसी थी लव स्टोरी
  • 2/7
आमिर खान ने एक बार ने कहा था- रीना हमारे परिवार का अहम हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगी. कानूनी तौर पर हम अलग हो चुके हैं लेकिन हमारा बॉन्ड कभी खत्म नहीं हो सकता.
आमिर खून से लिखते थे चिट्ठी,  पहली पत्नी संग ऐसी थी लव स्टोरी
  • 3/7
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आमिर और रीना की लव स्टोरी फिल्मी तरीके से शुरू हुई थी. दोनों पड़ोसी थे और खिड़की से एक-दूसरे को घंटों देखा करते थे.
Advertisement
आमिर खून से लिखते थे चिट्ठी,  पहली पत्नी संग ऐसी थी लव स्टोरी
  • 4/7
आमिर ने हिमम्त कर के एक दिन रीना को प्रपोज कर दिया था लेकिन रीना डरी हुई थीं और उन्होंने आमिर को मना कर दिया था.
आमिर खून से लिखते थे चिट्ठी,  पहली पत्नी संग ऐसी थी लव स्टोरी
  • 5/7
आमिर ने बहुत कोशिश की लेकिन रीना ने हमेशा मना कर दिया. जब आमिर हिम्मत हार गए तब रीना ने बताया कि वो भी आमिर के लिए कुछ ऐसा ही फील करती हैं.
(अपनी बेटी ईरा के साथ रीना दत्ता)
आमिर खून से लिखते थे चिट्ठी,  पहली पत्नी संग ऐसी थी लव स्टोरी
  • 6/7
जब दोनों का रिलेशन शुरू हो गया तब आमिर ने उन्हें इम्प्रेस करने के लिए खून से खत लिखा.
आमिर खून से लिखते थे चिट्ठी,  पहली पत्नी संग ऐसी थी लव स्टोरी
  • 7/7
इससे रीना इम्प्रेस नहीं हुईं. उन्होंने आमिर को आगे ऐसा करने से मना कर दिया.
(अपनी बेटी ईरा के साथ रीना दत्ता)
Advertisement
Advertisement