आमिर खान अपने पूरे परिवार- पत्नी किरण राव, बेटी इरा खान, भांजा इमरान खान, इमरान की पत्नी अवंतिका के साथ बांद्रा में फुटबॉल खेलने निकले.
आमिर का बेटा आजाद अपने अभिभावकों के साथ खेलते हुए दिखा.
आमिर खान, किरण राव, इमरान खान के साथ आमिर का बेटा आजाद.
इमरान से बातचीत करते किरण-आमिर.
अपने पूरे परिवार के साथ आमिर खान.
बेटे आजाद को गोद में लिए किरण ने मैच का भी लुत्फ लिया.
यहां आमिर की पूर्व पत्नी रीमा को भी देखा गया.
इमरान खान अपनी पत्नी अवंतिका के साथ बातचीत करते हुए.
अामिर खान परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के लिए पूरी तैयारी से निकले थे.