बड़े पर्दे पर चाहे शर्ट उतारने की बात हो या फिर सिक्स पैक दिखाने की, सलमान खान का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी इस मामले में किसी से कम नहीं.
आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म 'पीके' के फर्स्ट लुक से हर किसी को चौंका दिया है. इस फिल्म के पोस्टर में दिखा है आमिर का 'न्यूड' अवतार. फिल्म के पोस्टर में आमिर अपने शरीर को सिर्फ एक ट्रांजिस्टर से ढके नजर आ रहे हैं.
'3 इडियट्स' का 'जब लाइफ हो आउट ऑफ...' वाला गाना याद है. इस गाने की शूटिंग होस्टल के कॉमन बाथरूम में हुई थी और आमिर सिर्फ तौलिए में नाचे थे. उनके इसी अवतार का इस्तेमाल फिल्म के पोस्टर में भी हुआ था.
फिल्म 'मंगल पांडे' के एक सीन में आमिर खान ने सिर्फ धोती पहनी थी. फिल्म में वह पंडित समुदाय से आने वाले शख्स का किरदार निभा रहे थे. ऐसे में उनके लिए सिर्फ धोती पहनना और शरीर के ऊपरी हिस्से पर जनेऊ, शायद किरदार के लिहाज से यह जरूरी था.
'धूम 3' में भी अपने लुक से आमिर ने सबको हक्का-बक्का कर दिया था. फिल्म में आमिर का सिक्स पैक अवतार दिखा. बात जब सिक्स पैक की हो तो आमिर इसे फ्लॉन्ट करने से पीछे क्यों रहें.
वैसे आमिर का सिक्स पैक अवतार 'गजनी' में भी देखने का मिला. इस फिल्म में वह मानसिक तौर से एक बीमार शख्स का किरदार निभा रहे थे, जिसकी याददाश्त बेहद ही कमजोर रहती है. आमिर ने इस फिल्म के लिए भी शानदार बॉडी बनाई थी और इसकी नुमाइश भी खूब की.
'लगान' का भोला-भाला भुवन याद है आपको. अपने गांव वालों के अधिकार के लिए ब्रिटिश हुकूमत से लड़ने वाले भुवन के किरदार के लिए भी आमिर खान बिना शर्ट के नजर आए.
'रंग दे बसंती' के जरिए आमिर खान ने देश के युवाओं की भाषा बोली. युवाओं की उम्मीदों और बेफिक्री को उन्होंने बड़े शानदार अंदाज में कैमरे के सामने उतारा, और जब बात बेफिक्री की हो तो शर्ट उतारने से काहे का गुरेज.