scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शहनाज पर भड़कीं रोडीज विनर, टीवी पर वर्जिनिटी पूछने पर उठाए सवाल

शहनाज पर भड़कीं रोडीज विनर, टीवी पर वर्जिनिटी पूछने पर उठाए सवाल
  • 1/8
कलर्स का स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे ऑफएयर होने के बाद भी चर्चा में बना हुआ है. शो की विनर रहीं आंचल खुराना ने एक इंटरव्यू में शहनाज गिल पर निशाना साधा है. दरअसल, एक एपिसोड में शहनाज ने सभी लड़कियों से उनकी वर्जिनिटी के बारे में पूछा था. इसी पर कमेंट करते हुए आंचल ने रिएक्ट किया है.
शहनाज पर भड़कीं रोडीज विनर, टीवी पर वर्जिनिटी पूछने पर उठाए सवाल
  • 2/8

आंचल ने कहा- शहनाज उस एफिसोड में सारी बातों को अलग ही लेवल पर लेकर गईं. उन्होंने मुझ पर ये कहकर सवाल उठाए कि मैंने किसी लड़की के कैरेक्टर पर बोला है.

शहनाज पर भड़कीं रोडीज विनर, टीवी पर वर्जिनिटी पूछने पर उठाए सवाल
  • 3/8
लेकिन मैं शहनाज से पूछना चाहती हूं कि तब क्या हुआ था जब उन्होंने लड़कियों से उनकी वर्जिनिटी पर सवाल किया था. शहनाज ने पूछा था- तुम में से कौन वर्जिन है ये बताओ?
Advertisement
शहनाज पर भड़कीं रोडीज विनर, टीवी पर वर्जिनिटी पूछने पर उठाए सवाल
  • 4/8

आंचल ने कहा- क्या ये लड़कियों के कैरेक्टर पर सवाल उठाना नहीं हुआ? ऐसा शो में एक नहीं बल्कि तीन बार हुआ. लेकिन मुझे लगता है टीवी पर ये एक ही बार दिखाया गया.
शहनाज पर भड़कीं रोडीज विनर, टीवी पर वर्जिनिटी पूछने पर उठाए सवाल
  • 5/8

शहनाज कहती थी- तुम में से कौन सती सावित्री बैठी है वो बताओ? ये सब कैरेक्टर पर कीचड़ उछालना नहीं है तो फिर क्या है? लड़कों के साथ फ्रैंक होना ये अंकिता की पसंद है, इसमें कोई बुरी बात नहीं है.

शहनाज पर भड़कीं रोडीज विनर, टीवी पर वर्जिनिटी पूछने पर उठाए सवाल
  • 6/8

बता दें, शो के दौरान आचंल और संजना गलरानी ने अंकिता के बलराज को हग-किस करने का मुद्दा उठाया था. तब अंकिता को सपोर्ट करते हुए शहनाज ने वर्जिनिटी पर सवाल पूछा था.
शहनाज पर भड़कीं रोडीज विनर, टीवी पर वर्जिनिटी पूछने पर उठाए सवाल
  • 7/8
शहनाज गिल ने अंकिता और संजना की लड़ाई के बीच सारी लड़कियों से गुस्से में पूछा कि चलो बताओ, यहां तुम में से कौन कौन वर्जिन है? ये सुनते ही पारस भी शॉक्ड रह गए थे.
शहनाज पर भड़कीं रोडीज विनर, टीवी पर वर्जिनिटी पूछने पर उठाए सवाल
  • 8/8
शहनाज संग इक्वेशन पर बोलते हुए आंचल ने कहा- मैं पूरा समय शो में पारस के साथ थी. शहनाज ज्यादातर अंकिता से बात करती थीं. मैंने शहनाज गिल को बिग बॉस में काफी पसंद किया था.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement