बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या संग शानदार बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. एक्ट्रेस कहीं भी घूमने जाती हैं वे अपनी बेटी को साथ में जरूर लेकर जाती हैं. इसके अलावा वे आराध्या के स्कूल के हर एक फंक्शन में भी शामिल होती हैं.
हाल ही में मां-बेटी साथ में कुछ अच्छा समय बिताने के लिए लंच डेट पर निकलीं. इस दौरान दोनों की क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली.
इस दौरान दोनों कैजुअल आउटफिट में नजर आईं. आराध्या हमेशा की तरह पैपराजी को देख काफी उत्साहित नजर आईं. उन्होंने सभी को कार में बैठने से पहले बाय भी किया.
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं.
ऐश्वर्या खुद भी इंस्टाग्राम पर बेटी संग तस्वीरें साझा करती हैं और इस खूबसूरत बॉन्डिंग के बारे में अपने विचार भी रखती हैं.
आराध्या अभी से ही कल्चरल एक्टिविटीज में काफी समय बिताती हैं. वे स्कूल के कल्चरल फंक्शन्स में हिस्सा लेती रहती हैं.
जब आराध्या स्कूल में परफॉर्म करती हैं तो सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन और दादा अमिताभ बच्चन भी शरीक होते हैं.