16 नवंबर को ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या का जन्मदिन था. वह अब 6 साल की हो गई हैं. बेटी के इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए अभि-ऐश ने मुंबई के एक होटल में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. जिसमें परिवार के सभी लोग मौजूद थे. पार्टी में जाते हुए आराध्या अपने मम्मी पापा के साथ कैमरे में कैद हुई. जिस दौराने वह कैमरे के साथ मस्ती करती हुई दिखी. उनके इस चुलबुले अंदाज के फैंस दीवाने हो रहे हैं.
वह पिंक कलर की ड्रेस में सुपर क्यूट लग री थीं. सिर पर उन्होंने पिंक कलर का ही बो पहना हुआ था. छोटी सी आराध्या को बो पहनने का बेहद शौक है. वह हर ड्रेस में इसे कैरी करती नजर आती हैं.
इस मौके पर अभिषेक और ऐश्वर्या कैजुअल लुक में नजर आए. अभिषेक ने ब्लैक प्रिंट की स्वैटशर्ट पहनी थी. वहीं ऐश्वर्या ब्लू कलर की ड्रेस में दिखीं.
वहीं अपनी लाडली पोती को बिग बी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी बेहद
प्यारी तस्वीर शेयर की थी. साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- आराध्या
के आने से हमारी जिंदगी और घर में खुशियों का अंबार आया है.
बिग बी ने आराध्या को विश करते हुए लिखा था- घर में आराध्या के होने से
खुशियां आती हैं. वह हर माहौल और वातावरण में खुद को उज्जवल और मनोहर रूप
से पेश करती है.