अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी हाल ही में अरमान के पिता और बीते जमाने के फिल्म निर्देशक राजकुमार कोहली की बर्थडे पार्टी में नजर आए. ये मेहमानों का स्वागत कर रहे थे. लेकिन मौका मिलते ही...
मीका ने हाल ही में ट्वीटर पर ऐलान किया था कि बहुत जल्द अरमान और तनीषा शादी करने वाले हैं. पार्टी के दौरान मीका गेस्ट को इंटरटेन करते नजर आए.
रियलिटी शो 'बिग बॉस-7' के दौरान अरमान और तनीषा एक दूसरे के करीब आए. मां तनुजा और बहन काजोल की आपत्ति के बावजूद तनीषा अरमान के साथ लिव-इन में हैं. खबर है कि इन दोनों ने चुपके-चुपके सगाई भी कर ली है और बहुत जल्द दोनों शादी करने वाले हैं.
मेहमानों के साथ पार्टी का मजा लूटते अरमान और तनीषा.
पिता के 85वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते अरमान. वैसे इस तस्वीर को देखकर लगता है कि किसी के प्रति प्यार जताने का यह अरमान का सिग्नेचर स्टाइल है.
राजकुमार कोहली के साथ अरमान, वीजे एंडी और एक्टर एली.
अरमान के माता-पिता के साथ पोज देते हुए चंकी पांडे.
बर्थडे पार्टी में सोहेल खान, वत्सल सेठ और आदित्य पंचोली के साथ अरमान.
एक्टर दोस्त रवि किशन के साथ अरमान कोहली.