scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पति संग समुद्र किनारे आशका ने ऐसे बिताया वक्त, वायरल हो रहीं फोटोज

पति संग समुद्र किनारे आशका ने ऐसे बिताया वक्त, वायरल हो रहीं फोटोज
  • 1/8
टीवी एक्ट्रेस आशका गोराड‍िया अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा वे अलग-अलग योगासन करते हुए भी तस्वीरें शेयर करती हैं. उनकी लेटेस्ट पोस्ट पति ब्रेंट गोबल संग है, जिसमें दोनों समुद्र किनारे सुकून के पल बिताते नजर आ रहे हैं.

पति संग समुद्र किनारे आशका ने ऐसे बिताया वक्त, वायरल हो रहीं फोटोज
  • 2/8
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इस पल की कई तस्वीरें साझा की हैं. वे पति की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन के जर‍िए यह कहा भी है कि उनके लिए ब्रेंट के पास ही सबसे सुरक्षित जगह है. आशका ने ब्रेंट के साथ कुछ रोमांट‍िक तस्वीरें भी शेयर की हैं.

पति संग समुद्र किनारे आशका ने ऐसे बिताया वक्त, वायरल हो रहीं फोटोज
  • 3/8
मालूम हो कि आशका अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ गोवा में रहती हैं. कपल यहां अपना योग सेंटर चलाते हैं. आशका अक्सर पति संग योग करते हुए भी नजर आ चुकी हैं.


View this post on Instagram

Safe Place’ ❤️ @ibrentgoble ❤️

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on

Advertisement
पति संग समुद्र किनारे आशका ने ऐसे बिताया वक्त, वायरल हो रहीं फोटोज
  • 4/8
आशका और ब्रेंट ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. उन्होंने पहले क्रिश्च‍ियन रीति रिवाज से और फिर पारंपर‍िक हिंदू रिवाज से शादी की थी. यह कपल शादी से पहले टीवी पर भी एक साथ नजर आ चुके हैं.

पति संग समुद्र किनारे आशका ने ऐसे बिताया वक्त, वायरल हो रहीं फोटोज
  • 5/8
दरअसल, आशका और ब्रेंट डांस रियलिटी शो नच बलिए 8 का हिस्सा बने थे. इस शो में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब थी.


पति संग समुद्र किनारे आशका ने ऐसे बिताया वक्त, वायरल हो रहीं फोटोज
  • 6/8
आशका गोराड‍िया ने सोनी चैनल पर आने वाले कुसुम सीरियल से अपनी पहचान बनाई थी. इस सीरियल में उनके भोले-भाले कैरेक्टर ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. हालांकि आशका ने इसके बाद कुछ नेगेट‍िव कैरेक्टर्स भी प्ले किए हैं. दोनों रोल्स में उन्हें सराहा गया.


पति संग समुद्र किनारे आशका ने ऐसे बिताया वक्त, वायरल हो रहीं फोटोज
  • 7/8
नागिन 2 में भी आशका की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इसमें उन्होंने रानी अवंतिका का किरदार निभाया है.

पति संग समुद्र किनारे आशका ने ऐसे बिताया वक्त, वायरल हो रहीं फोटोज
  • 8/8
वे क्योंकि सास भी कभी बहू थी, अकेला, कहीं तो होगा, सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे, लागी तुझसे लगन, नागिन, नागिन 2, डायन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. आशका टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 6, फियर फैक्टर खतरों के ख‍िलाड़ी 4 का भी हिस्सा रही हैं.

Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement