निर्माता-निर्देशक जोया अख्तर की पार्टी में रणवीर सिंह और अभय देओल पहुंचे. पार्टी देर रात तक चली और बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे पार्टी में नजर आए.
जोया की पार्टी में अभय और मॉडल प्रीति देसाई साथ में पहुंचे.
रणवीर सिंह, जोया के घर के बाहर एक फैन से गले भी मिले.
इस हाउस पार्टी में रणवीर सिंह भी पहुंचे. पार्टी में रणवीर अपने ट्रैक पैंट और जिम टी-शर्ट में पहुंचे.
अभय पूरे कैजुअल अंदाज में जींस और सफेद टी-शर्ट पहने पहुंचे.
अभय और प्रीति काफी समय से एक दूसरे के साथ.
घर के बाहर अपने फैन्स का अभिनंदन करते अभय.
पार्टी में निर्देशक रीमा कागती भी शामिल हुईं.
मॉडल प्रीति देसाई भी कूल अंदाज में पार्टी में पहुंच.