scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस कारण ऐश से नाराज है बच्चन फैमिली, अभिषेक कर चुके हैं INSULT

इस कारण ऐश से नाराज है बच्चन फैमिली, अभिषेक कर चुके हैं INSULT
  • 1/7
ऐशवर्या अभिषेक की शादी को आगामी 20 अप्रैल में 10 साल हो जाएंगे. वैसे दोनों एक क्यूट कपल के तौर पर ही देखा गया है. इवेंट हो या रेड कारपेट एंट्री दोनों स्टार्स की रोमांटिक कैमिस्ट्री हमेशा मीडिया को आकर्ष‍ित करती आई है. हालांकि कई बार दोनो के बीच लड़ाई की खबर भी आई है.

 पिछले साल सरबजीत की प्रीमियर के दौरान अभिषेक काफी खफा-खफा नजर आए थे. फोटोशूट के दौरान वो ऐश्वर्या को अकेले छोड़ चलते बने और जाते-जाते कह गए 'इन्हीं की फोटो ले लो'। इस पूरी घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था.
इस कारण ऐश से नाराज है बच्चन फैमिली, अभिषेक कर चुके हैं INSULT
  • 2/7
पिछले महीने अमर उजाला की एक रिपोर्ट की मानें तो आराध्या की वजह से दोनों में एक बार फिर दूरियां आ गईं. दरअसल अभिषेक चाहते हैं कि आराध्या अभी से बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दें. वहीं ऐश्वर्या अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखना चाहतीं हैं. इसी वजह से दोनों में तनातनी हो गई है.

इस कारण ऐश से नाराज है बच्चन फैमिली, अभिषेक कर चुके हैं INSULT
  • 3/7
बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच पहली नाराज़गी दिखी थी धूम 2 के लिप लॉक सीन पर। फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के इस सीन पर बच्चन परिवार काफी खफा हुआ था। वहीं ऐश्वर्या के पहनावे से भी उन्हें दिक्कत हुई थी।

Advertisement
इस कारण ऐश से नाराज है बच्चन फैमिली, अभिषेक कर चुके हैं INSULT
  • 4/7
यही नहीं जया बच्चने फिल्म पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि पहले भी फिल्में बनती थी लेकिन आजकल लोगों को कैमरे के सामने बेशर्म हो जाने से भी कोई गुरेज़ नहीं है. इसे ऐशवर्या पर ताने के तौर पर देखा गया था.
इस कारण ऐश से नाराज है बच्चन फैमिली, अभिषेक कर चुके हैं INSULT
  • 5/7
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ऐ दिल है मुशकिल में ऐशवर्या और रणबीर कपूर के बीच इंटीमेट सीन से पूरा बच्चन परिवार नाराज था.

वहीं अभिषेक भी ऐशवर्या के इस कदम से बेहद नाराज थे. यही नहीं उन्होंने फिल्म का प्रमोशन तक नहीं किया. वहीं बच्चन परिवार भी इसकी स्क्रीनिंग में नहीं पहुंचा था.
इस कारण ऐश से नाराज है बच्चन फैमिली, अभिषेक कर चुके हैं INSULT
  • 6/7
वहीं पूर्व सपा नेता अमर सिंह एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि जया बच्चन और ऐशवर्या एक साथ नहीं रहते हैं. वहीं ऐश्वर्या राय अपनी मां को ज़्यादा तवज्जो देती है. वह हर जगह अपने नए परिवार को थैंक यू कहना भूल ही जाती हैं.
इस कारण ऐश से नाराज है बच्चन फैमिली, अभिषेक कर चुके हैं INSULT
  • 7/7
अभिषेक बच्चन की भांजी नाव्या नवेली को लेकर भी अभिषेक की मां जया बच्चन और ऐशवर्या भी आमने-सामने आ चुके हैं. दरअसल नव्या अपने सोशल मीडिया में काफी ग्लैमर्स फोटोज शेयर करती हैं. इससे जया बच्चन काफी नाराज रहती हैं. वहीं ऐशवर्या खुलकर नव्या को सपोर्ट करती हैं.

Advertisement
Advertisement