बॉलीवुड के इतिहास में यूं तो कई सारी जोड़ियां बनी और बिखरीं. मगर कुछ ही जोड़ियां ऐसी रहीं जिनका तालमेल ऑनस्क्रीन भी शानादार रहा और ऑफ स्क्रीन भी. इन्हीं चुनिंदा जोड़ियों में से एक है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी. इस जोड़ी ने 20 अप्रैल, 2007 को सात फेरे लिए थे. शादी की तेरहवीं सालगिरह पर बता रहे हैं कपल से जुड़ा एक किस्सा.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन रियल लाइफ में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों के बीच कभी अनबन की खबरें सामने नहीं आई. यहां तक कि आराध्या के होने के बाद से दोनों के रिश्ते को और मजबूती मिली है. मगर प्यार-मोहब्बत के साथ रिश्ते में हल्की-फुल्की अनबन ना हो तो फिर मजा ही क्या. एक दफा ऐसा कुछ हुआ था जब ऐश्वर्या पति अभिषेक से खफा हो गई थीं और अभिषेक को दो दिनों तक हॉल में सोना पड़ा था.
अभिषेक बच्चन की खुद की कबड्डी टीम है जिसका नाम जयपुर पिंक पैंथर्स है. टीम 2014 में प्रो कबड्डी लीग की विजेता रही थी. एक दफा अभिषेक बच्चन अपनी टीम को ट्रेनिंग के सिलसिले में चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी लेकर गए थे. वहां उनकी मुलाकात इस यूनिवर्सिटी के फाउंडर कर्नल जेपिआर से हुई.
कर्नल जेपिआर का ऑफिस छोटा था और वहां दो-चार कुर्सियों और एक डेस्क के सिवा ज्यादा कुछ नहीं था. इसी के साथ नीचे ज़मीन पर कई सारी ट्रॉफ़ियां सजी हुई थीं.
अभिषेक बच्चन, कर्नल जेपिआर की सादी जीवनशैली से काफी प्रभावित हुए. जब अभिषेक ने कर्नल से पूछा कि ये ट्रॉफियां ज़मीन पर क्यूं रखी हैं, तो कर्नल जेपिआर ने इसकी वजह बताई.
वजह ये थी कि कर्नल साहेब नहीं चाहते थे कि अवॉर्ड उनपर हावी हो जाएं. कर्नल ने कहा कि- " पुरस्कारों को कभी अपने सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहिए.
अभिषेक कर्नल साहेब की इस बात से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने अपने घर पर भी ऐसा करने की ठानी. मगर यहां पर मामला उलटा पड़ गया. जब ऐश्वर्या ने ट्रॉफीज को जमीन पर देखा तो वे काफी गुस्सा गईं.
अभिषेक ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि ''मैंने अपने ऑफिस में ऐसा करने की सोची. लेकिन फिर मुझे 2 दिन हॉल में सोना पड़ गया. मेरी बीवी काफी नाराज़ हो गई.''
भले ही एक्टर ऐसा नहीं कर पाए मगर वे कर्नल जेपीआर की बात से अभ भी इत्तेफाक रखते हैं. खुद पर आपकी उपलब्धियां हावी ना हो जाएं इसके लिए ये तरीका उन्हें भा गया था.
बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. कुछ समय पहले दोनों की ऑनस्क्रीन वापसी को लेकर भी चर्चाएं चल रही थीं.