बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने अपना का आज 38 वां जन्मदिन है. हाल ही में फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में नजर आए अभिषेक बॉलीवुड के शनशाह अमिताभ बच्चन के बेट हैं.
अभिषेक बच्चन ने पिछले साल घूमधाम से अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. उन्होंने यह पार्टी अपने घर पर ही आयोजित की थी. तस्वीर में अभिषेक की सास वृंदा राय.
पार्टी में अभिषेक के ब्रदर इन ला आदित्य भी शामिल हुए थे.
अभिषेक बच्चन और किंग खान दोनों अच्छे दोस्त हैं.
जाने-माने निर्देशक करण जोहर अपने अजीज दोस्त और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ अभिषेक के घर पर
पार्टी में पहुंचकर कैमरे को स्माइल के साथ पोज देते हुए मनीष मल्होत्रा.
निर्देशक रोहन सिप्पी भी यहां नजर आए. ब्लफमास्टर इन्होंने ही निर्देशित की थी जिसमें अभिषेक मुख्य भूमिका में थे.
निर्देशक अपूर्व लखिया भी यहां नजर आए.
क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियां भी यहां देखी गईं. सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर.