14वें आइफा (IIFA) अवार्ड समारोह मकाऊ में शुरू हो चुका है. समारोह में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां मकाओ में मौजूद हैं.
यह दूसरा मौका है, जब IIFA अवार्ड समारोह का आयोजन मकाऊ में हो रहा है. इससे पहले साल 2009 में यहां आइफा अवार्ड दिए गए थे. उस वक्त अमिताभ बच्चन इसके ब्रांड अम्बेस्डर थे.
अभिषेक बच्चन ने कहा कि वे इस प्रतिष्ठित समारोह में शिरकते करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं.
IIFA अवार्ड समारोह में अभिषेक बच्चन चहकते नजर आए.
IIFA में शिरकत करने वाले बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों में शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, परिणीति चोपड़ा, सोफी चौधरी आदि शुमार थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुस्कान बिखेरती परिणीति चोपड़ा.