अब नव्या ने तो इस मामले में कभी अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं की लेकिन उनकी मां श्वेता बच्चन ने जरूर एक चैट शो में इस बात का जिक्र किया है. चैट शो 'कॉफी विद करण' में श्वेता ने बताया था कि उन्हें नहीं पता है कि नव्या का टैलेंट क्या है. उन्होंने बताया था ' मुझे नव्या का टैलेंट नहीं पता. मेरे अनुसार जब तक वो इस फील्ड के लिए पूरी तरह पैशनेट नहीं हो जाती, उसे ये फील्ड पकड़ने की कोई जरूरत नहीं है. वैसे मैं नहीं चाहती नव्या फिल्मों में काम करे क्योंकि मैं एक और परिवार का सदस्य इस फील्ड में नहीं देखना चाहती.'
अब ये तो समय ही बताएगा कि क्या नव्या भी बॉलीवुड में कदम रखती हैं या नहीं. बता दें, अभी नव्या न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं. खबरें तो ऐसी भी हैं कि नव्या नवेली नंदा इस समय
जावेद जाफरी की बेटे
मिजान जाफरी को डेट कर रही हैं.