मुंबई में ऑडी ऑटोम्न कलेक्शन 2014 की लॉन्चिंग के मौके पर कई बॉलीवुड स्टार नजर आए. ऑडी इंडिया के प्रमुख जोय किंग और अभिषेक बच्चन.
अभिनेत्री तारा शर्मा भी यहां पहुंचीं.
कार्यक्रम में हुमा कुरैशी बेहद सुंदर और ग्लैमरस नजर आ रही थीं.
इस मौके पर अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं अपनी ऑडी 8 से बेहद प्यार करता हूं और उसे खुद ड्राइव करता हूं.
अभिषेक ने कहा, 'जब मैं छोटा था तो मेरे पिता ने कहा था कि बड़े होकर अपने पैसों से कार खरीदना. मुझे याद है कि अपनी दूसरी फिल्म 'तेरा जादू चल गया' साइन करने के बाद मैंने कार खरीदी थी. पूजा कराने के बाद इसे घर लाया था और मम्मी-पापा को बैठाकर इसमें सैर कराई थी.'
ऑडी पेश करती ग्लैमरस मॉडल.
ऑडी इंडिया का विंटर कलेक्शन 2014 फैशन शो बेहद खास रहा.
फैशन शो में एक से एक मॉडल ने अपने जलवे बिखेरे.
मॉडल्स ने विंटर कलेक्शन को पेश किया.
डिजाइनर रोहित गांधी, नंदिता मेहतानी, राहुल खन्ना, अभिषेक बच्चन और एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी.
फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुनील सेठी.
डीनो मोरिया ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.
ऑडी पेश करती एक और ग्लैमरस मॉडल.