scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहरुख खान को लेकर बेटे अबराम ने दी ये स्टेटमेंट, आपको भी आएगी हंसी

शाहरुख खान को लेकर बेटे अबराम ने दी ये स्टेटमेंट, आपको भी आएगी हंसी
  • 1/8
शाहरुख खान का छोटा बेटा अबराम अक्सर उनके साथ नजर आता है. ऐसे में शाहरुख के फैन्स की नजरें उस पर भी होती हैं.
शाहरुख खान को लेकर बेटे अबराम ने दी ये स्टेटमेंट, आपको भी आएगी हंसी
  • 2/8
वैसे अबराम कम उम्र में ही समझ गया है कि उसके पापा के साथ कुछ तो है जो इतने सारे लोग उनके देखने और उनसे मिलने आते हैं.
शाहरुख खान को लेकर बेटे अबराम ने दी ये स्टेटमेंट, आपको भी आएगी हंसी
  • 3/8
शाहरुख खान ने एक बातचीत में बताया कि अबराम ने मेरे बारे में एक सोच बना ली है और इस पर बेस उसकी बातें सुनना वाकई एंटरटेन‍िंग होता है.
Advertisement
शाहरुख खान को लेकर बेटे अबराम ने दी ये स्टेटमेंट, आपको भी आएगी हंसी
  • 4/8
शाहरुख ने ये भी बताया कि जब आर्यन ने अबराम से पापा को लेकर कुछ सवाल किए. अबराम से आर्यन ने पूछा कि क्या वो जानता है कि उसके पापा को मिलने इतने लोग क्यों आते हैं? इस पर अबराम ने कोई जवाब नहीं दिया.
शाहरुख खान को लेकर बेटे अबराम ने दी ये स्टेटमेंट, आपको भी आएगी हंसी
  • 5/8
फिर आर्यन ने अबराम से पूछा कि क्या वो ये जनता है कि उसके पापा क्या करते हैं... इस पर अबराम ने जवाब दिया- शूटिंग. वहीं ये पूछने पर कि वो क्या हैं... अबराम ने कहा कि वो एक्टर हैं.
शाहरुख खान को लेकर बेटे अबराम ने दी ये स्टेटमेंट, आपको भी आएगी हंसी
  • 6/8
इसके बाद आर्यन ने अबराम से फिर पूछा कि अब बताओ लोग उनको देखने क्यों आते हैं, इस पर अबराम ने जवाब दिया - पापा बहुत हैंडसम है ना!
शाहरुख खान को लेकर बेटे अबराम ने दी ये स्टेटमेंट, आपको भी आएगी हंसी
  • 7/8
वाकई अबराम के इस क्यूट जवाब का कोई जवाब नहीं है. शाहरुख ने इससे पहले भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अबराम लकी है कि उसे सभी का इतना प्यार मिला है.
शाहरुख खान को लेकर बेटे अबराम ने दी ये स्टेटमेंट, आपको भी आएगी हंसी
  • 8/8
वहीं शाहरुख के फैन्स से मिलना अबराम को भी अच्छा लगता है. यही नहीं, शाहरुख के घर के बाहर आने वाली फैन्स की भीड़ को देखकर अबराम को ही टेरेस पर आने की जल्दी होती है.
Advertisement
Advertisement