अबराम की सेरोगेट मदर गोरी खान की भाभी हैं.
शाहरुख खान और गौरी खान ने सेरोगेसी की बात मीडिया से छुपा कर रखा था.
अबराम के जन्म के समय बहुत विवाद भी हुए थे. उस समय शाहरुख पर यह आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने होने वाले बच्चे की लिंग जांच करवाई थी. इस पर शाहरुख ने बयान दिया था कि वो पढ़े-लिखे लोग हैं और ऐसा काम नहीं कर सकते.
हाल ही में टेड टॉक्स के दौरान शाहरुख ने बताया कि कुछ लोग अबराम को आर्यन
का लवचाइल्ड मानते हैं. शाहरुख ने बताया कि ऐसी खबरें सुनकर आर्यन को बहुत
धक्का लगा था.
अबराम हमेशा आपने पापा के साथ नजर आते हैं.
पापा के साथ डेंटिस्ट के पास जाना हो या IPL मैच देखना हो, अबराम हर जगह नजर आते हैं.
अबराम के जन्म के समय कहा गया कि शाहरुख खान को आर्यन से उसके फीचर्स के चलते ज्यादा उम्मीद नहीं थी. लिहाजा उन्होंने जेनेटिक्स तय करते हुए ऐसा बच्चा पैदा किया जिसमें स्टार वैल्यू हो. अगर वाकई ऐसा है... तो शाहरुख अपने एक प्लान में पूरी तरह सफल हैं.
अबराम का नाम जब सामने आया तो भी शाहरुख खान के छोटे बेटे पर खूब विवाद हुआ था. मामला धर्म से जुड़ गया था.
करण जौहर, अबराम को अपने बच्चे जैसा मानते हैं.
देखें, अबराम की कुछ और CUTE PHOTOS...