यूट्ब पर 'एशैसियाक्यूटी' नाम के चैनल से पॉपुलर हुईं एशैसिया ब्रिनले का आज जन्मदिन है. एशैसिया का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को लॉस एंजलिस में हुआ.
महज 2 साल की उम्र में ही एशैसिया ने गाना शुरू कर दिया था. फिर 2010 में एशैसिया और उनके परिवार ने मिलकर एक परफॉर्मेंस ग्रुप की शुरुआत की, जिसका नाम
'वोकल वैरिएशंस' रखा गया.
एशैसिया की यूट्यूब पर पोस्ट की गई वीडियोज को लोगों ने काफी पसंद किया. इन वीडियोज में एशैसिया अपनी रूटीन लाइफ की वीडियोज पोस्ट करती हैं.
एशैसिया को उन लोगों की मदद करना बेहद पसंद हैं जो अपनी जिंदगी में खुदकुशी, खुद को नुकसान पहुंचाने जैसी सोच रखते हैं.
एशैसिया ने खासतौर पर अपने फैन्स के लिए 'वॉटरकलर' नाम के बैंड की शुरुआत की. एशैसिया इस बैंड की लीड सिंगर हैं.
बेन सूएड से पहले एशैसिया सेम पर्टोफ को डेट कर चुकी हैं. सेम ने 2012 में एशैसिया की न्यूड फोटोज भी लीक की थीं.
एशैसिया पॉप स्टार ब्रिटनी स्पियर्स को अपनी इंस्पीरेशन मानती हैं.
फिल्हाल एशैसिया 'क्राउन द एंम्पायर' नाम के बैंड के मेंबर बेन सूएड को डेट कर रही हैं.