scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'मिस्ट्री बॉय' के साथ एक बार फिर दिखीं नव्या नवेली, कैमरों से छिपाया चेहरा

'मिस्ट्री बॉय' के साथ एक बार फिर दिखीं नव्या नवेली,  कैमरों से छिपाया चेहरा
  • 1/8
बीती रात नव्या नवेली नंदा एक बार फिर किसी मिस्ट्री बॉय के साथ देखी गईं. जुहू में नव्या अपने दोस्तों के साथ डिनर करते दिखीं.

Picture- Manav Manglani/Instagram
'मिस्ट्री बॉय' के साथ एक बार फिर दिखीं नव्या नवेली,  कैमरों से छिपाया चेहरा
  • 2/8
इसके पहले भी नव्या इसी मिस्ट्री बॉय के साथ मुंबई के बड़े थि‍एटर के बाहर नजर आईं थीं.
'मिस्ट्री बॉय' के साथ एक बार फिर दिखीं नव्या नवेली,  कैमरों से छिपाया चेहरा
  • 3/8
ये दोनों ही कैमरों को देखकर कंफर्टेबल नहीं थे और उन्होंने अपने चेहरे छिपा लिए.
Advertisement
'मिस्ट्री बॉय' के साथ एक बार फिर दिखीं नव्या नवेली,  कैमरों से छिपाया चेहरा
  • 4/8
वैसे नव्या नवेली नंदा का बैकग्राउंड ऐसा है कि कैमरों की नजर हमेशा उन पर रहती है. लेकिन वह अभी तक इनके साथ सहज नहीं हो सकी हैं.
'मिस्ट्री बॉय' के साथ एक बार फिर दिखीं नव्या नवेली,  कैमरों से छिपाया चेहरा
  • 5/8
वो बात अलग है कि नव्या नवेली सोशल मीडिया पर बहुत एक्टि‍व हैं और अक्सर दोस्तों के साथ अपनीे पिक्चर्स पोस्ट करती हैं.
'मिस्ट्री बॉय' के साथ एक बार फिर दिखीं नव्या नवेली,  कैमरों से छिपाया चेहरा
  • 6/8
लंदन से पढ़ीं नव्या नवेली की कुछ तस्वीरें शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी वायरल हुई थीं.
'मिस्ट्री बॉय' के साथ एक बार फिर दिखीं नव्या नवेली,  कैमरों से छिपाया चेहरा
  • 7/8
इसी के साथ ही नव्या नवेली के बॉलीवुड में एंट्री लेने की भी चर्चा है. हालांकि बच्चन या नंदा परिवार की ओर से ऐसा कोई इशारा नहीं हुआ है लेकिन स्टार किड्स की बॉलीवुड में एंट्री देखते हुए नव्या नवेली की फिल्म वर्ल्ड में एंट्री पक्की मानी जा रही है.
'मिस्ट्री बॉय' के साथ एक बार फिर दिखीं नव्या नवेली,  कैमरों से छिपाया चेहरा
  • 8/8
वैसे बॉलीवुड में उनकी एंट्री से पहले लोगों को ये जानने की उत्सुकता है कि नव्या के साथ उनका ये दोस्त आख‍िर है कौन!
Pics: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement