गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मुंबई जाकर हिंदी सिनेमा के महान नायक दिलीप कुमार को 'पद्म विभूषण' अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. गृहमंत्री ने यह सम्मान उनके घर जाकर दिया.
सम्मान मिलने के बाद पत्नी सायरा बानो ने शुक्रिया अदा किया.
भारतीय सिनेमा में 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को 'पद्म विभूषण' सम्मानित किए जाने पर कई लोगों ने दी बधाईयां.
पत्नी सायरा बानो के साथ लोगों से मुलाकात करते दिलीप कुमार.
इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद रहे.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का तिलक करके अपने घर में स्वागत करती हुईं सायरा बानो.