scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रेप के आरोप के बाद डिप्रेशन में थे इंदर, सलमान ने ऐसे की थी मदद

रेप के आरोप के बाद डिप्रेशन में थे इंदर, सलमान ने ऐसे की थी मदद
  • 1/7

फिल्म व टीवी एक्टर इंद्र कुमार का शुक्रवार सुबह 44 साल की उम्र में निधन हो गया.  इंदर सलमान खान के करीबी दोस्तों में से एक थे. उनका अंतिम संस्कार आज यारी रोड श्मशान भूमि में करीब 4 बजे के लगभग किया जाएगा. इंदर कुमार की मौत हार्ट अटैक के चलते बताई जा रही है और इन दिनों वो अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. 

रेप के आरोप के बाद डिप्रेशन में थे इंदर, सलमान ने ऐसे की थी मदद
  • 2/7
साल 2014 में एक महिला ने इंदर कुमार पर बलात्कार का आरोप लगाया था . मेडिकल रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि होने के बाद इंदर कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. हालांकि बाद में वो बेल पर रिहा हो गए थे.
रेप के आरोप के बाद डिप्रेशन में थे इंदर, सलमान ने ऐसे की थी मदद
  • 3/7
इस मामले पर बोलते हुए उनकी पत्नी ने इंदर को सपोर्ट करते हुए कहा था कि ये रेप नहीं वन नाइट स्टैंड था.
Advertisement
रेप के आरोप के बाद डिप्रेशन में थे इंदर, सलमान ने ऐसे की थी मदद
  • 4/7
रेप का आरोप लगने के बाद और करियर के उतार-चढ़ाव की वजह से इंदर को शराब और सिगरेट की लत लग गई थी.
रेप के आरोप के बाद डिप्रेशन में थे इंदर, सलमान ने ऐसे की थी मदद
  • 5/7
एक इंटरव्यू के दौरान उनकी पत्नी पल्लवी ने बताया था कि शराब के नशे में इंदर ने खुद को इस कदर डुबो लिया कि उन्हें किसी और चीज का होश ही नहीं रहा. 
रेप के आरोप के बाद डिप्रेशन में थे इंदर, सलमान ने ऐसे की थी मदद
  • 6/7
ऐसे में समय में सलमान खान उनकी मदद की और सलमान ने इंदर को अपनी फिल्मों में भी काम दिया.
रेप के आरोप के बाद डिप्रेशन में थे इंदर, सलमान ने ऐसे की थी मदद
  • 7/7
इंदर ने सलमान के साथ 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'कहीं प्यार ना हो जाए' और 'वॉन्टेड' में काम किया. सलमान की इन हिट फिल्मों को फायदा इंदर कुमार को भी हुआ.
Advertisement
Advertisement