भारतीय मूल की अमेरिकी म्यूजिसियन और एक्ट्रेस मोनिका डोगरा का जन्म 25 अक्टूबर 1982 को हुआ था. इस साल उन्होंने खतरों के खिलाड़ी-8 में हिस्सा लिया था. इस शो की बदौलत उन्हें घर-घर में पहचान मिली. वह खतरों की खिलाड़ी के फाइनलिस्ट में से एक थीं. उन्होंने आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'धोबी घाट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उनकी फिल्में बहुत चली नहीं.
वह इंग्लिश म्यूजिक टैलेंट शो 'द स्टेज' को जज करती हैं. धोबी घाट के अलावा वह रॉक ऑन, डेविड, तेरा सुरुर, जैसे हिंदी फिल्मों में अभिनय तकर चुकी हैं. मोनिका ने शॉर्ट फिल्म रिलैप्स में भी काम किया है. इसके अलावा मोनिका कई बैंड और म्यूजिक एलबम कर चुकी हैं.
इन दिनों उनका म्यूजिक वीडियो नाराये मस्ताना फैंस के बीच काफी हिट हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मोनिका बेहद ही बोल्ड और बिंदास रहती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई टॉपलेस तस्वीरें शेयर पर अपनी बोल्ड अदा का जादू बिखेरा था.
मोनिका जम्मू की डोगरा प्रवासी से ताल्लुक रखती हैं. उनके मामा प्रकाश शर्मा डोगरी लोक संगीतकार हैं. मोनिका अमेरिका के मैरीलैंड में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने NYU से म्यूजिकल थियेटर में ग्रैजुएशन किया है.
मोनिका अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. बॉडी शेमिंग और वूमन एंपावरमेंट पर वह खुलकर अपनी राय रखती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वुमन एंपावरमेंट की बात हर जगह हो रही है लेकिन आज भी लड़की को आइटम बोला जाता है. महिलाओं को अपने बारे में बॉडी-ब्यूटी के दायरे से बाहर जा कर दिमाग से सोचना चाहिए और फिर खुद को प्रेजेंट करना चाहिए.
वह और शिबानी दांडेकर बेस्ट फ्रेंड हैं. टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में दोनों को साथ देखा गया था.