कहानी घर-घर की, घरवाली ऊपरवाली जैसे हिट शोज में काम कर चुके एक्टर मुकुल देव इन दिनों अपनी वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच मुकुल देव ने एक इंटरव्यू में 1984 में हुए दंगों को याद कर अपना दुखद एक्सपीरियंस शेयर किया है.
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए मुकुल ने 1984 के दंगों के बारे में बात
की. उन्होंने कहा- 'जब दिल्ली में दंगे फैले थे, तो पापा कई-कई दिनों तक
घर नहीं आते थे.'
'वो दंगों को कंट्रोल करने में लगे थे. दंगों के
दौरान वो जख्मी भी हुए. जब वो कई दिनों के बाद घर लौटे तो उन्हें देख हम
हैरान रह गए थे. उनके शरीर पर कई घाव थे.' बता दें कि मुकुल देव के पापा
पुलिस में थे और 1984 के दंगों के दौरान वो दिल्ली में पोस्टेड थे.
मुकुल
देव ने कहा, 'उन दंगों के दौरान हम लोगों ने टोलियां बनाई थीं. हमारी
कोशिश थी कि लोग हमारे दोस्तों को नुकसान ना पहुंचाएं. इसी कारण से हम लोग
रातभर जागा करते थे.'
'हम अपने दोस्तों की जान बचाने की कोशिश करते
थे. अगर कभी कोई सामने आ जाता था तो हम कहते थे कि हमारे दोस्त को हाथ
लगाने से पहले तुम्हें हमसे लड़ना होगा.'
कुछ समय पहले दिल्ली में
हुए दंगों को लेकर मुकुल ने कहा, 'जब ऐसा कुछ होता है तो देख बहुत दुख होता
है. इस सब में सिर्फ इंसान ही मरते हैं. हमें कोशिश करनी चाहिए कि
इंसानियत जिंदा रहे और ऐसे दंगे न हो. मैंने सुना है कि दिल्ली दंगों में
कई लोगों ने दंगाइयों से लोहा लिया और उन्हें भगाया. ऐसी मिसालें खुश करती
हैं.'
बता दें कि मुकुल देव इन दिनों जी5 की वेब सीरीज 'स्टेट ऑफ सीज 26/11' में नजर आ रहे हैं.
फोटोज- इंस्टाग्राम